scriptRaipur News: जीना इसी का नाम है कार्यक्रम का आयोजन, बुजुर्गों को बचपन के दिनों को जीने का मिलेगा अवसर | Jeena Isi Ka Naam Hai program organized | Patrika News
रायपुर

Raipur News: जीना इसी का नाम है कार्यक्रम का आयोजन, बुजुर्गों को बचपन के दिनों को जीने का मिलेगा अवसर

कार्यक्रम रायपुर के सभी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को समर्पित है, जिसमें उन्हें अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने का अवसर मिलेगा।

रायपुरDec 23, 2024 / 12:03 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

Raipur News: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम “जीना इसी का नाम है” का आयोजन इस वर्ष भी 22 दिसंबर को अंबे मंदिर, सत्ती बाजार, रायपुर में किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम रायपुर के सभी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को समर्पित है, जिसमें उन्हें अपने बचपन के दिनों को फिर से जीने का अवसर मिलेगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG News: कोरबा में आयोजित गुरु बाबा घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल CM साय, देखें Photo…

आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन हर साल यह आयोजन करता है, जिसमें बुजुर्गों के लिए उनके जमाने के पारंपरिक खेल, पसंदीदा व्यंजन और सांस्कृतिक गतिविधियां रखी जाती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को खुशियों के पल देना और उनके जीवन में एक नई ऊर्जा भरना है।
आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन की यह पहल समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह बढ़ाने का कार्य करती है। यह कार्यक्रम उनके बचपन की स्मृतियों को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास है, जिससे वे जीवन के इस पड़ाव को और भी आनंदमय बना सकें।
कार्यक्रम का समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
संपर्क: आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन
ईमेल: artisticvibesfoundation@gmail.com
फोन: 7000869064

“जीना इसी का नाम है” – आइए, मिलकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने में भागीदार बनें।

Hindi News / Raipur / Raipur News: जीना इसी का नाम है कार्यक्रम का आयोजन, बुजुर्गों को बचपन के दिनों को जीने का मिलेगा अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो