scriptCG Train News: लोको पायलटों को मिली नई सुविधा, महिला पायलट को नहीं होगी टॉयलेट की परेशानी… | Loco pilots new facility, women pilots face toilet | Patrika News
रायपुर

CG Train News: लोको पायलटों को मिली नई सुविधा, महिला पायलट को नहीं होगी टॉयलेट की परेशानी…

CG Train News: ट्रेनों के लोको पायलटों को सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में रेलवे प्रशासन आगे बढ़ा है। स्टेशनों के करीब रर्निंग रूम को वातानुकूलित किया गया।

रायपुरApr 19, 2025 / 10:36 am

Shradha Jaiswal

CG Train News: लोको पायलटों को मिली नई सुविधा, महिला पायलट को नहीं होगी टॉयलेट की परेशानी...
CG Train News: छत्तीसगढ़ के ट्रेनों के लोको पायलटों को सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में रेलवे प्रशासन आगे बढ़ा है। स्टेशनों के करीब रर्निंग रूम को वातानुकूलित किया गया। वहीं नए इंजनों में शौचालय की भी सुविधा मिलने लगी है।
यह भी पढ़ें

CG Train News: रायगढ़ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना, AC, स्लीपर व जनरल में करीब 500 श्रद्धालु थे सवार

CG Train News: नए इंजनों में भी बनेगा शौचालय

रेल अफसरों का दावा है कि लोको पायलटों और उनके परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने की भी कोशिशें की जा रही हैं। पिछले 10 वर्षों में लोको पायलटों के सभी रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है । जबकि 2014 से पहले देश का एक भी रनिंग रूम वातानुकूलित नहीं था। सभी नए लोकोमोटिव्स में शौचालय लगाए जा रहे हैं।
पुराने लोकोमोटिव्स में शौचालय लगाने के लिए रेट्रोफिटिंग की जा रही है। इसके लिए डिज़ाइन में संशोधन किए जा रहे हैं। जिन मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहता है, वहां नए रनिंग रूम बनाए जा रहे हैं। लोको पायलटों के वर्किंग ऑवर्स में भी काफी हद तक कमी आई है।

Hindi News / Raipur / CG Train News: लोको पायलटों को मिली नई सुविधा, महिला पायलट को नहीं होगी टॉयलेट की परेशानी…

ट्रेंडिंग वीडियो