scriptMahadev Satta Case: महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ और रवि पर 1 फरवरी को सुनवाई | Mahadev Satta Case: Hearing on Mahadev Satta promoters Saurabh and Ravi on February 1 | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ और रवि पर 1 फरवरी को सुनवाई

Mahadev Satta Case: उक्त दोनों के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार और दुबई के बीच कवायद चल रही है। इसके पूरा होते ही इंटरपोल उक्त दोनों को गिरफ्तार कर भारत लाएगी।

रायपुरJan 04, 2025 / 12:26 pm

Laxmi Vishwakarma

Mahadev Satta Case
Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की हाजरी माफी के लिए लगाए गए आवेदन पर 1 फरवरी को सुनवाई होगी। ईडी के स्पेशल कोर्ट में सौरभ और रवि के अधिवक्ता की ओर से आवेदन लगाया गया था। इसमें बताया गया था कि उनके पक्षकारों को कोर्ट में स्थाई रूप से गैर हाजिरी की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।

Mahadev Satta Case: भारत सरकार और दुबई के बीच कवायद चल रही

कोर्ट इस पर 1 फरवरी को सुनवाई करेगा। बता दें कि महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ और रवि और दुबई में रहते हैं। उक्त दोनों के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार और दुबई के बीच कवायद चल रही है। इसके पूरा होते ही इंटरपोल उक्त दोनों को गिरफ्तार कर भारत लाएगी।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App: अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच, डिप्टी CM का बड़ा ऐलान…

इसके लिए ईडी द्वारा प्रत्यर्पण के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। इसी तरह सट्टा प्रकरण में जेल भेजे गए गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी की ओर से आवेदन लगाया गया है। इसमें ईडी से प्रकरण के संबंध में जानकारी मांगी गई है। इस पर 13 जनवरी को सुनवाई होगी।
Mahadev Satta Case: दरअसल पिछले साल 2024 में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में देखा गया था। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। बताया जा रहा था कि दोनों अपने परिवार के साथ कथा में दिखे थे।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ और रवि पर 1 फरवरी को सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो