CG Weather Update: बिल्डिंग की बालकनी में मोबाइल लेकर न जाएं
बिजली गिरने के कई कारण हैं, लेकिन वर्तमान में मोबाइल और मोबाइल टावर भी बड़ी वजह के रूप में सामने आया है। आसमान में बिजली कड़कते समय
मोबाइल का इस्तेमाल करना या मोबाइल टावर के आसपास रहने चपेट में आने की आशंका रहती है। शहर में बिना तड़ित चालक के कई हाईराइज बिल्डिंग बन गई है। वहां भी बिजली गिरने का खतरा रहता है। उल्लेखनीय है कि हर साल आसमानी बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो जाती है।
मोबाइल और टॉवर काफी असर डाल रहे
बिजली गिरने की वजह थंडरस्ट्राम होती है। इसके चलते बिजली ऊंचे स्थान, पेड़ आदि में गिरती है। मोबाइल टावर और मोबाइल भी बड़ी वजह बन रहे हैं।
बिजली कड़कते समय मोबाइल लेकर खिड़की या बालकनी में बात नहीं करनी चाहिए। पेड़ के नीचे भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह भी घातक साबित हो सकता है। – डॉ. एमएल साहू, रिटायर्ड, उपमहानिदेशक मौसम विभाग
अलर्ट के रंगों के मायने
ग्रीन -कोई चेतावनी नहीं यलो – सतर्क रहें ऑरेंज – तैयार रहें रेड – कार्रवाई करें
मई-जून निकला, अब सितंबर में ज्यादा
मौसम विभाग के पूर्व उपमहानिदेशक डॉक्टर साहू के मुताबिक, थंडरस्ट्राम मई-जून में ज्यादा आता है। उस समय बिजली गिरने की घटनाएं अधिक होती हैं। इसके बाद सितंबर में यह स्थिति बनती है। हालांकि जुलाई-अगस्त में भी
बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं। इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।