scriptCG News: रायपुर में देर रात निकला ताजिया जुलूस, करबला तालाब में हुआ विसर्जन | Tajia procession took place late at night in Raipur, | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर में देर रात निकला ताजिया जुलूस, करबला तालाब में हुआ विसर्जन

CG News:: रायपुर में बारिश की झड़ी… आकर्षक ताजिए, हाथों में अलम और आस्था का सैलाब रविवार को शहर की सड़कों पर निकला। बारी-बारी से 40 से अधिक ताजिए निकले।

रायपुरJul 07, 2025 / 12:12 pm

Shradha Jaiswal

CG News: रायपुर में देर रात निकला ताजिया जुलूस, करबला तालाब में हुआ विसर्जन(photo-patrika)

CG News: रायपुर में देर रात निकला ताजिया जुलूस, करबला तालाब में हुआ विसर्जन(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बारिश की झड़ी… आकर्षक ताजिए, हाथों में अलम और आस्था का सैलाब रविवार को शहर की सड़कों पर निकला। बारी-बारी से 40 से अधिक ताजिए निकले। करबला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने जो शहादत दी थी, उसकी याद में मोहर्रम पर्व मनाया। जुलूस-ए-हुसैनी ने जयस्तंभ और आजाद चौक में जंजीर से मातम पेश किया और मौलाना की तकरीर सुनी। इस दौरान शहर में जगह-जगह खिचड़ा और शरबत का लंगर आयोजित किए।

CG News: देर रात करबला तालाब में ताजिया विसर्जित

जरूरतमंदों तक पहुंचे। देर शाम ताजिए चौबे कॉलोनी के करबला तालाब में विसर्जित किए गए। इराक के करबला मैदान में 3 दिनों तक भूखे प्यासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने अन्याय के खिलाफ जंग करते हुए शहीद हुए थे।
शहीदाने करबला की याद में मिशन अहले बेत, जुलूस ए हुसैनी में शहर के अनेक मोहल्लों समेत हजरत सैय्यद आलमगीर अशरफी की कयादत में हैदराबाद से आए हजरत सादात हुसैन, हजरत सैय्यद शेर अली आगा दरगाह के सज्जादानशीन नईम अशरफी य्सैय्यद मो. अशरफ अशरफी, राहिल रउफ़ी, अरशद खान, सलीम अशरफी चिश्ती, कबीर कुरैशी, हाशिम अशरफी, अवैश अशरफी, मो शकील, डॉ नेहाल खान , रोबिन मेमन, मो नूर, सूफी उवैश, मो आमिर, सैकड़ों लोग शामिल थे।

हुसैनी सेना की स्थापना को भी 20 वर्ष पूरे हुए

हुसैनी सेना ने 9 मोहर्रम 5 जुलाई को 20 वर्ष होने पर स्थापना दिवस भी मनाया। सभी फाउंडर मेंबरों को संस्थापक सदस्यों को समानित किया गया। इस मौके पर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ एवं हजरत सादात हुसैन हैदराबाद ने उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सरपरस्त नईम अशरफी रिजवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहील रउफी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नेहाल खान ने अपने संबोधन में हुसैनी सेना के 20 वर्षों के कार्यकाल को विस्तार से बताया।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर में देर रात निकला ताजिया जुलूस, करबला तालाब में हुआ विसर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो