scriptRaipur News: रायपुर में NIA की दबिश, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार | NIA raids in Raipur, Congress leader arrested | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर में NIA की दबिश, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

Raipur News: एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग अभी जिला युवा कांग्रेस का महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

रायपुरApr 24, 2025 / 05:42 pm

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर में NIA की दबिश, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार
Raipur News: नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसे रायपुर के मौहदापारा इलाके से पकड़ा है। NIA की टीम इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी।
यह भी पढ़ें: NIA Raid: कांकेर में NIA की छापेमारी, 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि नारायणपुर जिले में विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले BJP के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे चुनाव प्रभार के लिए गांव गए थे। बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी।
रतन दुबे पर किए गए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पूरे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम कर रही थी।

इस हत्याकांड के संदर्भ में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग अभी जिला युवा कांग्रेस का महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुपारी किलिंग के चलते रतन दुबे की हत्या हुई थी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में NIA की दबिश, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो