scriptOperation Sindoor: अलर्ट मोड में रेलवे प्रशासन, चप्पे-चप्पे की हो रही जांच, सीनियर डीसीएम ने लोगों से की ये खास अपील | Operation Sindoor: Railway administration in alert mode | Patrika News
रायपुर

Operation Sindoor: अलर्ट मोड में रेलवे प्रशासन, चप्पे-चप्पे की हो रही जांच, सीनियर डीसीएम ने लोगों से की ये खास अपील

Operation Sindoor: यात्रियों से किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत ट्रेन स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, स्टाफ को सूचना देने की अपील की।

रायपुरMay 10, 2025 / 08:59 am

Laxmi Vishwakarma

Operation Sindoor: अलर्ट मोड में रेलवे प्रशासन, चप्पे-चप्पे की हो रही जांच, सीनियर डीसीएम ने लोगों से की ये खास अपील
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग से 25 हजार 940 रुपए राजस्व प्राप्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में पेयजल से लेकर वेटिंग हॉल की जांच की गई।

Operation Sindoor: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से किया सीधा संवाद

उन्होंने पानी की टोटियों को भी खोल कर देखा सीनियर डीसीएम ने वाणिज्य विभाग के ऑफिस स्टाफ एवं फ्रंटलाइन स्टाफ का अलग-अलग ग्रुप बनाकर स्टेशन में सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा का जायजा लिया। देशहित में रेल कर्मियों को आमजन से जोड़ने, यात्रियों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग के साथ ही यात्रियों से सीधा संपर्क और संवाद किया।
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: Video: ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व डिप्टी CM टीएस व पूर्व मंत्री अमरजीत का ये बयान आया सामने

स्टेशनों पर मौजूद यात्री सुविधाओं अन्य अनियमितताओं को जानने के लिए सभी जगह निरीक्षण किया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार साव सहित फ्रंटलाइन स्टाफ टीटीई, सुरक्षा बल, वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रचारक निरीक्षक सभी मुय वाणिज्य निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक अन्य सभी ऑफिस स्टाफ को भी शामिल किया गया ताकि मौजूदा स्थिति में हर समस्या एवं सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

अपने कर्तव्यों को निभाएं, अफवाह न फैलाएं

Operation Sindoor: सीनियर डीसीएम ने सभी से अपने कर्तव्यों का पालन करने और अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की। सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को सजग रहने आगाह किया गया साथ ही यात्रियों से किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत ट्रेन स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों, स्टाफ को सूचना देने की अपील की।

Hindi News / Raipur / Operation Sindoor: अलर्ट मोड में रेलवे प्रशासन, चप्पे-चप्पे की हो रही जांच, सीनियर डीसीएम ने लोगों से की ये खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो