scriptAmrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं | PM Modi will virtually inaugurate 103 Amrit Bharat stations including Chhattisgarh tomorrow | Patrika News
रायपुर

Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशन अब पूरी तरह तैयार हैं। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 5 स्टेशन शामिल हैं….

रायपुरMay 21, 2025 / 06:55 pm

Khyati Parihar

रेलवे स्टेशन (फोटो- DPR)

रेलवे स्टेशन (फोटो- DPR)

Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई, को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशंस को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं PM मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ के स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रातः 9ः30 बजे वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों का उन्नयन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है। जिनका PM उद्घाटन करेंगे।

देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशन अब पूरी तरह तैयार हैं। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 5 स्टेशन शामिल हैं, जिसमें बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल के उरकुरा भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन (फोटो- DPR)
रेलवे स्टेशन (फोटो- DPR)
यह भी पढ़ें

CG News: अब इन हितग्राहियों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, CM साय ने की घोषणा, देखें

5 स्टेशन में ये सुविधाएं लाई गई हैं

इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। इन स्टेशनो के सुविधाओं में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले शामिल हैं। साथ ही, स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को भी स्टेशन डिज़ाइन में स्थान दिया गया है।

उरकुरा स्टेशन पर किए गए प्रमुख विकास कार्य-

168 वर्गमीटर में नया स्टेशन भवन बुकिंग कार्यालय और पोर्च सहित
3600 वर्गमीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया दोनों ओर फुटपाथ के साथ
10 नए प्लेटफॉर्म शेड यात्रियों को मौसम से सुरक्षा
4000 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म सतह ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से निर्मित
नया प्रतीक्षालय (57 वर्गमीटर) स्वच्छ और वातानुकूलित
2 नए आधुनिक शौचालय पुरूष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए
154 नई बेंचें स्टेनलेस स्टील और कांक्रीट से बनी।
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 2 वर्ष से भी कम की अवधि में 103 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित कर इसका उद्घाटन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की यह गति अद्वितीय है। अनेक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि जिन परियोजनाओं का वह शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी वही करते हैं।

Hindi News / Raipur / Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो