यह भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5054 करोड़ रुपए, मोदी सरकार ने केंद्रीय करों के संग्रहण में की बढ़ोतरी आज हम विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक ले जा रहे हैं। सुदूर इलाकों में सड़क और ट्रेन भी पहुंच रही है। पहली बार बिजली, पाइप से पानी, मोबाइल टाॅवर, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बना रहे हैं। यानी
छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। पीएम मोदी ने कहा, पिछली सरकार ने गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए राशि खर्च नहीं की। हमारी सरकार गैस पाइपलाइनें बिछा रही है। इससे नए उद्योग लगने की संभावना है। उन्होंने कहा, जैसे किचन में पाइप से पानी आता है, वैसे की गैस आएगी।
जिनको कोई नहीं पूछता, उनको माेदी पूजता है पीएम मोदी ने नक्सलवाद को लेकर सीधे तौर पर कांग्रेस की नीतियाें को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, बीते दशकों में कांग्रेस की नीतियों से नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। कांग्रेस ने पिछड़े जिले घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है। कांग्रेस ने कभी आदिवासी परिवारों की सुध नहीं ली। हमने शौचालय बनाया। इलाज की चिंता की। सस्ती दवा उपलब्ध कराई। मकान दिए। सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलने वाले आदिवासियों को भूल बैठे थे, लेकिन उनको नहीं पता जिनको कोई नहीं पूछता, उनको माेदी पूजता है।
यह सौगातें मिली लोकार्पण: 1188 करोड़ से रेलवे की तीन परियोजनाएं अभनपुर-मंदिर हसौद खंड से मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी विद्युतीकरण 954 करोड़ रुपए की दो सड़क परियोजना
568 करोड़ रुपए में ऊर्जा क्षेत्र की तीन परियोजना 5 करोड़ की लागत वाले विद्या समीक्षा केंद्र का शुभारंभ किया प्रदेश के 130 पीएम श्री स्कूलों का शुभांभ्र शिलान्यास: 1507 करोड़ रुपए की रेलवे की 7 परियोजनाएं
322 करोड़ रुपए की एक सड़क परियोजना 9791 करोड़ रुपए की ऊर्जा क्षेत्र की एक परियोजना 3497 करोड़ रुपए की तेल एवं गैस की दो परियोजनाएं कार्य प्रारंभ: 15800 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन (2×660 मेगावाट) एससीटीपीपी कोरबा
गृह प्रवेश: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश