Raipur Nagar Nigam Budget: बजट पेश से पहले की पूजा
महापौर मीनल चौबे ने अपने कार्यकाल की पहली बजट पेश की। बजट पेश से पहले मेयर महामाया मंदिर में पूजा की। इसके बाद मेयर मैडम पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंची थीं। फाइल में एक तरफ निगम का लोगो तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छपी है।Raipur Nagar Nigam: MIC की बैठक में जोन पुनर्गठन को मिली मंजूरी, सामान्य सभा में होगा विचार
बजट के प्रमुख बिंदु:
कुल अनुमानित आय: 1462 करोड़ 41 लाख 87 हजार रुपएराजस्व वसूली लक्ष्य: 251 करोड़ 91 लाख 22 हजार रुपए
पूंजीगत आय: 856 करोड़ 58 लाख 42 हजार रुपए
डिपॉजिट वर्क से आय: 46 करोड़ 17 लाख 25 हजार रुपए
कुल व्यय अनुमान: 1528 करोड़ 73 लाख 83 हजार रुपए
संभावित बचत: 79 लाख 45 हजार रुपए