scriptCG News: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 42 लाख की हुई वसूली | Police action against drunk drivers | Patrika News
रायपुर

CG News: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 42 लाख की हुई वसूली

CG News: शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 439 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमें न्यायालय द्वारा कुल 42.23. 000 का अर्थदंड लगाया गया है।

रायपुरApr 02, 2025 / 01:56 pm

Love Sonkar

CG News: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 42 लाख की हुई वसूली
CG News: भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर स्व. गुलाबचंद-पतासीदेवी बंगानी स्मृति मंच एवं श्री देवनंदी धर्मार्थ औषधालय द्वारा नि:शुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 6 अप्रैल 2025 को प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शुभम के मार्ट, गंज रोड, नवापारा में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें: CG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

शिविर में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक जैसे डॉ. अनुज जैन, डॉ. गरिमा भंडारी, डॉ. अदिति बंगानी, डॉ. श्रेया जैन और डॉ. युक्ति कोचर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें बच्चों और बड़ों के लिए नि:शुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।
किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं

पुलिस ने बताया कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ऊपर सख्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही है। वर्ष 2025 में 31 मार्च तक की स्थिति में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 439 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमें न्यायालय द्वारा कुल 42.23. 000 का अर्थदंड लगाया गया है। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमों का पालन करें, किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।
भाटापारा. जब से बलोदा बाजार भाटापारा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में विजय अग्रवाल पदस्थ हुए हैं तब से लेकर करीब करीब रोजाना शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 31 मार्च 2025 तक कुल 439 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है और उनसे अर्थ दंड के रूप में न्यायालय के द्वारा 42 लाख 23 हजार रुपए वसूल किया गया है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है।
शराब पीकर वाहन चलाते छह पकड़ाए

इस दौरान संपूर्ण अभियान में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ भारी वाहन, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 6 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जब्त किया गया है। जब्त सभी 6 वाहनों को विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 42 लाख की हुई वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो