scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जगहों पर ओलावष्टि की आशंका, गर्मी से मिलेगी राहत.. | Possibility of hailstorm in parts of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जगहों पर ओलावष्टि की आशंका, गर्मी से मिलेगी राहत..

CG Weather Update: रायपुर में रविवार को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। दोपहर में बौछारें पड़ सकती है। इसके कारण पारा 5 डिग्री लुढ़ककर 38 डिग्री पर आने की संभावना है।

रायपुरApr 27, 2025 / 08:15 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। दोपहर में बौछारें पड़ सकती है। इसके कारण पारा 5 डिग्री लुढ़ककर 38 डिग्री पर आने की संभावना है। प्रदेश में 29 अप्रैल तक कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अंधड़ चलेगी। हल्की बारिश भी होगी और कुछ जगहों पर ओले भी गिरेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: अंधड़-बारिश के आसार

प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री गिरेगा। द्रोणिका व अन्य सिस्टम से छत्तीसगढ़ में मौसम में फिर बदलाव हुआ है। शनिवार को ज्यादातर स्थानों पर बादल छाने के कारण पारा हल्का लुढ़क गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा रहा। यानी लू जैसे हालात नहीं रहे।
बिलासपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा तपा और वहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान 20.4 डिग्री अंबिकापुर का रहा। रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री रहा। प्रदेश में रात के तापमान में यह सबसे ज्यादा है। रायपुर में पिछले सप्ताहभर से रातें काफी गर्म गुजर रही हैं। इससे लोगों का बुरा हाल है। कई एरिया में कूलर व एसी भी काम नहीं कर रहे हैं।

प्रमुख स्थानों का तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 43.2 26.4
रायपुर 43.0 29.8
माना एयरपोर्ट 42.5 28.6
पेंड्रारोड 41.6 24.2
अंबिकापुर 40.6 20.4
जगदलपुर 38.2 26.0

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के जगहों पर ओलावष्टि की आशंका, गर्मी से मिलेगी राहत..

ट्रेंडिंग वीडियो