scriptPreparation for Fraud Part-2: मुआवजे के नाम पर बंदरबांट का खेल, एक ही दिन 3 गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री | Preparation for Fraud Part-2: The game of sharing in the name of compensation has started, 33 lands of 3 villages have been registered. Preparation for Fraud Part-2: The game of sharing in the name of compensation has started, 33 lands of 3 villages have been registered in a single day. Preparation for Fraud Part-2: The game of sharing in the name of compensation has started, 33 lands of 3 villages have been registered. | Patrika News
रायपुर

Preparation for Fraud Part-2: मुआवजे के नाम पर बंदरबांट का खेल, एक ही दिन 3 गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री

रायपुर जिले (Raipur district) में भारतमाला प्रोजेक्ट फर्जीवाड़ा पार्ट-2 (Bharatmala Project Fraud Part-2) की तैयारी चल रही है। इस बार खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा नई रेलवे लाइन (Kharsia-Nava Raipur-Paramalkasa new railway line. ) के लिए जमीनों के अधिग्रहण में मुआवजे के नाम पर बंदरबांट की तैयारी है। रोक लगाने के दिन ही गोबरानवापारा-अभनपुर के तीन गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री कर दी गई है।

रायपुरMay 16, 2025 / 06:43 pm

Rabindra Rai

Preparation for Fraud Part-2: मुआवजे के नाम पर बंदरबांट का खेल शुरू, 3 गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री

Preparation for Fraud Part-2: मुआवजे के नाम पर बंदरबांट का खेल शुरू, 3 गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री

रेलवे लाइन के रूट में आने वाले गांवों में खेल शुरू

रेलवे लाइन के रूट में आने वाले गांवों में यह खेल शुरू हो गया है। 15 अप्रैल 2025 को रायपुर कलेक्टर ने अभनपुर, खरोरा, मंदिरहसौद, गोबरानवापारा ब्लॉक के 35 गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री, बंटाकंन, नामांतरण आदि पर रोक लगा दी, लेकिन उसी दिन गोबरानवापारा-अभनपुर के तीन गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री कर दी गई है। सभी जमीनों की रजिस्ट्री एक ही दिन हुई है। सभी जमीन 0.03 हेक्टेयर से लेकर 0.04 हेक्टेयर के छोटे टुकड़ों में हैं।

भारतमाला: मिलीभगत के जरिए जमीन को छोटे टुकड़ों में बांटा

उल्लेखनीय है कि भारतमाला रोड प्रोजेक्ट की जमीनों के अधिग्रहण के दौरान भी किसानों की जमीनों को भूमाफिया और राजस्व अधिकारियों ने मिलीभगत के जरिए छोटे टुकड़ों में बांटा था। इससे अधिक मुआवजा मिला। नई रेलवे लाइन में भी यही खेल दोहराने की तैयारी है। कलेक्टर के आदेश के बावजूद जमीनों के छोटे टुकड़ों की राजस्व अधिकारियों ने खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर दी है। इससे बड़े मुआवजे के लिए बड़ा रैकेट सक्रिय होने की आशंका है।

रेलवे का लेटर दलालों तक पहुंचा

खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा नई रेलवे लाइन का निर्माण करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सब इंजीनियर राकेश कुमार दिव्य ने रायपुर कलेक्टर को 9 अप्रैल को पत्र लिखकर तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 35 गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री और इससे जुड़े कार्यों पर रोक लगाने कहा था। उन्होंने भूमाफियाओं द्वारा अधिग्रहण के दौरान अधिक मुआवजा के लिए जमीनों के छोटे टुकड़े करने की आशंका भी जताई थी।

गांवों की जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक

रायपुर कलेक्टर ने सभी ब्लॉक के राजस्व अधिकारियों को 15 अप्रैल को पत्र जारी करते हुए अभनपुर, खरोरा, मंदिरहसौद, गोबरानवापारा के प्रभावित गांवों की जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया। इसके बाद भी अभनपुर ब्लॉक के तीन गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री कर दी गई। बताया जाता है कि रेलवे का लेटर कई जमीन दलालों और भूमाफियाओं के हाथ लग गया था। इसके बाद प्रभावित गांवों की जमीनों में हेरफेर शुरू कर दिया गया। कलेक्टर के आदेश जारी होने के बाद भी छोटे टुकड़ों की रजिस्ट्री कर दी गई है।

इन गांवों में रोक

नई रेलवे लाइन के लिए ग्राम आलेसुर, पचरी, छडिय़ा, नाहरडीह, पथरकुंडी, खरोरा, मांठ, बेलदारसिवनी, बुड़ेनी, खौली, टिकारी, डिघारी, नारा, रीवा, परसदा, उमरिया, गुजरा, धमनी, गनौद, खरखराडीह, नवागांव, तर्रा, थनौद, जामगांव, गिरहौला, बेलभाठा, उरला, अभनपुर, सारखी, कोलर, खोरपा, पलौद, डोडरा, खट्टी, परसदा की जमीनें प्रभावित होंगी। इसलिए इन गांवों की जमीनों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई गई है।

नामांतरण नहीं किया जाएगा

नई रेलवे लाइन के लिए जमीनों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई गई है। अगर किसी ने जमीन की खरीदी-बिक्री करके रजिस्ट्री करवा ली है, तो उसका नामांतरण नहीं किया जाएगा। इस पर रोक है।
-रवि सिंह, एसडीएम, अभनपुर, रायपुर

Hindi News / Raipur / Preparation for Fraud Part-2: मुआवजे के नाम पर बंदरबांट का खेल, एक ही दिन 3 गांवों की 33 जमीनों की रजिस्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो