scriptPM आवास बनाने में हो रही दिक्कत! जमीन, आधार में सुधार जैसी मिलीं 68 शिकायतें, जानें पूरी खबर.. | problem in constructing PM house! land, correction in Aadhaar, | Patrika News
रायपुर

PM आवास बनाने में हो रही दिक्कत! जमीन, आधार में सुधार जैसी मिलीं 68 शिकायतें, जानें पूरी खबर..

PM Awas Yojana: गरियाबंद जिले में जनदर्शन के तहत कलेक्टर बीएस उइके ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न इलाकों से आए 68 लोगों ने इस दौरान अपनी मांगें और शिकायतें रखी।

रायपुरMay 01, 2025 / 12:00 pm

Shradha Jaiswal

PM आवास बनाने में हो रही दिक्कत! जमीन, आधार में सुधार जैसी मिलीं 68 शिकायतें, जानें पूरी खबर..
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जनदर्शन के तहत कलेक्टर बीएस उइके ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न इलाकों से आए 68 लोगों ने इस दौरान अपनी मांगें और शिकायतें रखी। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लिया। संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में कई महत्वपूर्ण मांगें आईं।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी 11 को.. हितग्राही को मकान किया जाएगा चयन

PM Awas Yojana: कलेक्टर ने किया समस्या सुन समाधान

पतोरा गांव की पुष्पा बाई कंवर ने स्पॉन्सरशिप का लाभ दिलाने की मांग की। राजिम के रमेश सिंह ठाकुर ने पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए जमीन मांगी। खलियापानी के बिरझु राम ने आधार कार्ड में नाम सुधारने की मांग रखी। कोसमी के रोशन कंवर ने शेड निर्माण की मांग की। पांडुका की लक्ष्मी सिन्हा ने अपनी जमीन का सीमांकन करवाने के लिए आवेदन दिया।
सभी मामलों में कलेक्टर ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नियमानुसार कार्रवाई करें। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत समेत विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / PM आवास बनाने में हो रही दिक्कत! जमीन, आधार में सुधार जैसी मिलीं 68 शिकायतें, जानें पूरी खबर..

ट्रेंडिंग वीडियो