यह भी पढ़ें:
CG News: दंतैल हाथी ने धान की खड़ी फसल को रौंदा, 25 गांव में अलर्ट जारी जानकारी के अनुसार तीनों महिलाओं का नाम प्रिया साहू, रिया साहू और ललिता बंजारे है। हादसे में प्रिया की मौत हो गई, वहीं रिया और ललिता बंजारे गंभीर हालत में
मेकाहारा में भर्ती हैं। मुंगेली की रहने वाली प्रिया साहू सिंधी कालोनी निवासी रिया के घर आई थी।
यह पूरी घटना
सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। कार की ठोकर से प्रिया कई फीट ऊछल कर सीधे सिर के बल सड़क पर जा गिरी, वहीं रिया और ललिता भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस इसके जरिए टक्कर मारकर भागने वाली कार और उसके मालिक की पहचान करने की कोशिश में लगी है।
पैदल चल रहे व्यक्ति मारी ठोकर राजधानी में हिट एण्ड रन के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। करीबन महीने भर पहले पुरानी बस्ती थाने के सामने पैदल चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी थी। इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी कार चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।