scriptTax News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर | Property tax can be deposited in Chhattisgarh till 30 April | Patrika News
रायपुर

Tax News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर

नगरीय प्रशासन विभाग ने दी 30 दिनों की विशेष छूट। कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को जारी किया परिपत्र

रायपुरApr 15, 2025 / 09:10 pm

Anupam Rajvaidya

Tax
Tax News : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगरीय निकायों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के संपत्ति कर (Property Tax) और विवरणी (Return) जमा करने के लिए 30 दिनों की विशेष छूट प्रदान की है। अब ये 30 अप्रैल (April) 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों, नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है।
यह भी पढ़ें

नक्सल आतंक का पर्याय रहे झीरम घाटी मार्ग से लौटे गृह मंत्री

Tax News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) नगरीय प्रशासन विभाग ने परिपत्र में कहा है कि नगरीय निकायों में संपत्तिकर तथा विवरणी जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इस वर्ष भी संपत्ति कर तथा विवरणी जमा करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोकसभा (Lok Sabha) निर्वाचन कार्य, निकायों का परिसीमन कार्य, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तथा स्थानीय निकायों के निर्वाचन आदि में आचार संहिता भी प्रभावी रही। इन कार्यों में निकायों के अधिकारी-कर्मचारी भी संलग्न रहे। फलस्वरूप राजस्व आय संग्रहण की कार्यवाही प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें

भारत का संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ

राजस्व (Revenue) संग्रहण के कार्यों के प्रभावित होने के मद्देनजर वर्ष 2024-25 के संपत्ति कर (Tax) तथा विवरणी जमा करने के लिए अंतिम तिथि में 30 दिनों की विशेष छूट प्रदान करते हुए इसके लिए 30 अप्रैल 2025 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विभाग ने परिपत्र के माध्यम से निकाय के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर संपत्ति कर संग्रहण करने एवं नागरिकों को ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने सभी नगरीय निकायों में इनका अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कर संग्रहण के लिए किए गए कार्यों से शासन को अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Raipur / Tax News: 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं संपत्ति कर

ट्रेंडिंग वीडियो