Public Holiday: इस वजह से मिल रही सरकारी अवकाश
प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख आने के बाद प्रशासन ने मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश में पहले नगरीय निकाय चुनाव के लिए एक दिन वोट डाले जाएंगे और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में पूरा होगा। वहीं मतदान वाले दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह भी पढ़ें
Public Holiday: 3 फरवरी को बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर व बैंक, स्कूलों में नहीं होगी पढ़ाई, जानें वजह
देखें मतदान की तारीख
नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।