Public Holiday: 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, यहां बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज, जानें वजह
Public Holiday: स्कूली बच्चों के लिए एक और अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने मतदान को लेकर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसके चलते मतदान वाले क्षेत्रों में यह आदेश लागू रहेगा…
Public Holiday: प्रदेश में अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनाव वाले दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार 20 फरवरी को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान चलते कुछ-कुछ इलाकों में सरकारी दफ्तर व स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सार्वजनिक अवकाश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें यह बताया है कि चुनाव वाले क्षेत्रों में ही यह आदेश लागू होगा।
निकाय चुनाव के मतदान और परिणाम सामने आने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 17 फरवरी को संपन्न हुई। वहीं इसके दूसरे दिन 18 फरवरी को परिणाम सामने आए। अब 20 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। मतदान के दूसरे दिन ही नतीजे जारी हो जाएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 43 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में होंगे। इसके बाद अंतिम और तीसरे चरण की वोटिंग रविवार यानी 23 फरवरी को संपन्न होगी। वोटिंग होने के बाद 24 फरवरी को काउंटिंग की जाएगी। जिसमें सभी पंचायतों में सरकार का फैसला हो जाएगा।
चुनाव वाले दिन सार्वजनिक अवकाश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने 31 जनवरी को यह आदेश जारी किया था। जिसमें निकाय चुनाव को लेकर 15, 17 और 20 फरवरी को चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश लागू होने की बात कही थी। इसी के अनुरूप अब आदेश का पालन किया जा रहा है। आदेश के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग जिन 43 ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में होगी। वहां के सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट व निजी स्कूल बंद रहेंगे।
Public Holiday: सार्वजनिक छुट्टी का कैलेंडर
महाशिवरात्रि 26 फरवरी, होली 14 मार्च, ईद-उल-फितर 31 मार्च, बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, बकरीद 7 जून, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, ईद-ए-मिलाद 6 सितंबर, दशहरा 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, दीपावली 20 अक्टूबर, 5 नवंबर गुरु नानक जन्म दिवस और क्रिसमस 25 दिसंबर।
Hindi News / Raipur / Public Holiday: 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, यहां बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज, जानें वजह