रायपुरा की एक युवती के साथ इसी तरह की घटना हुई। उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।पहले पिन नंबर देखते हैं, फिर कार्ड बदलते हैं
CG Fraud News: रायपुरा की युवती से हुई 60 हजार की ठगी
रायपुरा में रहने वाली भारती श्रीवास प्राइवेट जॉब करती है। वह राममूर्ति के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में बैलेंस देखने के लिए स्टेटमेंट निकालने गई थी।
एटीएम मशीन में कार्ड डालकर स्टेटमेंट निकाला। उसी समय बूथ के बाहर खड़ा एक युवक उनके कार्ड और पिन नंबर पर नजर रखा था। युवती ने इस पर ध्यान नहीं दिया। स्टेटमेंट लेकर वह निकल रही थी। युवक ने बातचीत के दौरान युवती के एटीएम कार्ड को खुद रख लिया और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। युवती का इस पर ध्यान नहीं गया।
वह घर चली गई। कुछ देर बाद उनके मोबाइल में रकम निकलने का मैसेज आया। यह देखकर वह हैरान रह गई। उसने अपना एटीएम कार्ड देखा, तो वो दूसरा था। उनका
एटीएम कार्ड नहीं था। उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपए पार हो गए थे। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है।