यह भी पढ़ें:
CG News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! आज से रायपुर-बिलासपुर रूट की 6 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट यह घटना मेमू ट्रेन
अभनपुर से रवाना होने के 2 किलोमीटर आगे एरिकेशन कॉलोनी के पास हुई है। एरिकेशन कॉलोनी के पास पटरी की किनारे 4 गाय खड़ी थीं, जैसे ही लोको पायलेट ने हार्न बजाया पहली बार ट्रेन की आवाज सुनकर गाय घबराकर इंजन के हिस्से से टकरा गई और एक गाय की तुरंत मौत हो गई।
वहीं 3 गाय भी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गौशाला में रखा गया है। वहां पर उपस्थित पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय की हड्यिां पूरी तरह टूट गई है। खाना पानी भी नही पी रही है और उनका बच पाना संभव नही है।
इस क्षेत्र में विगत 10 वर्ष बाद ट्रेन का परिचालन हुआ है, जिससे गाय आवाज से परिचित नही थे और उनकी मौत हो गई। रेलवे विभाग परिचालन के पहले पटरियों पर उचित सुरक्षा के उपाय नही किए गए, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।