scriptRaipur News: रायपुर- अभनपुर मेम ट्रेन ने चार गायों को लिया चपेट में, एक की मौत | Raipur- Abhanpur Mem train hit four cows | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर- अभनपुर मेम ट्रेन ने चार गायों को लिया चपेट में, एक की मौत

Raipur News: लोको पायलेट ने हार्न बजाया पहली बार ट्रेन की आवाज सुनकर गाय घबराकर इंजन के हिस्से से टकरा गई और एक गाय की तुरंत मौत हो गई।

रायपुरApr 01, 2025 / 12:20 pm

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर- अभनपुर मेम ट्रेन ने चार गायों को लिया चपेट में, एक की मौत
Raipur News: अभनपुर मेमू ट्रेन परिचालन के पहले दिन ही दुखद घटना हो गई। ट्रेक पर खड़ी चार गाय ट्रेन से टकरा गईं, जिसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन गाय की हड्यिां अंगभंग हो गई, जिसे गौशाला मे रखा गया है। उनका भी जीवित बच पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: CG News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! आज से रायपुर-बिलासपुर रूट की 6 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

यह घटना मेमू ट्रेन अभनपुर से रवाना होने के 2 किलोमीटर आगे एरिकेशन कॉलोनी के पास हुई है। एरिकेशन कॉलोनी के पास पटरी की किनारे 4 गाय खड़ी थीं, जैसे ही लोको पायलेट ने हार्न बजाया पहली बार ट्रेन की आवाज सुनकर गाय घबराकर इंजन के हिस्से से टकरा गई और एक गाय की तुरंत मौत हो गई।
वहीं 3 गाय भी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गौशाला में रखा गया है। वहां पर उपस्थित पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय की हड्यिां पूरी तरह टूट गई है। खाना पानी भी नही पी रही है और उनका बच पाना संभव नही है।
इस क्षेत्र में विगत 10 वर्ष बाद ट्रेन का परिचालन हुआ है, जिससे गाय आवाज से परिचित नही थे और उनकी मौत हो गई। रेलवे विभाग परिचालन के पहले पटरियों पर उचित सुरक्षा के उपाय नही किए गए, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर- अभनपुर मेम ट्रेन ने चार गायों को लिया चपेट में, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो