scriptCG Ration: बंद हो जाएगा राशन दुकान, संचालकों को आठ महीने से नहीं हुआ भुगतान | Ration shops will be closed, operators have not been paid | Patrika News
रायपुर

CG Ration: बंद हो जाएगा राशन दुकान, संचालकों को आठ महीने से नहीं हुआ भुगतान

CG Ration: शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हर माह खाद्यान्न आवंटित होता है। इसके वितरण पर हर दुकान संचालक को मार्जिन मनी दी जाती है। इसके अलावा बारदाने का भी पैसा दिया जाता है।

रायपुरMay 16, 2025 / 11:03 am

Love Sonkar

CG Ration: बंद हो जाएगा राशन दुकान, संचालकों को आठ महीने से नहीं हुआ भुगतान
CG Ration: राजधानी के राशन दुकान संचालकों को पिछले 8 आठ माह से खाद्य विभाग ने मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। इससे दुकान के कर्मचारियों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। मार्जिन मनी के अलावा बारदाने का भुगतान भी विभाग ने नहीं किया है। इसकी शिकायत खाद्य संचालक से भी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: राशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी

शिकायत के मुताबिक जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हर माह खाद्यान्न आवंटित होता है। इसके वितरण पर हर दुकान संचालक को मार्जिन मनी दी जाती है। इसके अलावा बारदाने का भी पैसा दिया जाता है। दोनों मिलाकर एक क्विंटल चावल के पीछे करीब 55 रुपए मिलते हैं। वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बारदाने की राशि और मार्जिन मनी अब तक दुकानदारों को नहीं मिली है। इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पीडीएस संचालक संघ के अध्यक्ष नरेश बाफना व अन्य लोगों ने खाद्य संचालक से की है।
आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा

दुकानदारों का कहना है कि मार्जिन मनी और बारदाने का पैसे नहीं मिलने से दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा दुकान संचालकों को भी आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। दुकान संचालित करने में परेशानी हो रही है। इसका असर राशन वितरण पर भी पड़ रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Ration: बंद हो जाएगा राशन दुकान, संचालकों को आठ महीने से नहीं हुआ भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो