Russian call girls in Raipur: युवक की मौत
लोकेंटो मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग करते थे। कई वॉट्सऐप ग्रुप भी चलाते थे, जिसमें
कॉलगर्ल के फोटो भेजा जाता था। सोमवार को पुलिस ने महासमुंद के मनोरंजन बारिक और तेलीबांधा का ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों तेलीबांधा के वीआईपी रोड में एक रशियन युवती व उसके पार्टनर डीपीओ ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी। इससे एक युवक की मौत हो गई।
Russian call girls in Raipur: पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद रशियन युवती व डीपीओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधिकारियों ने जांच की, तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। बड़े होटलों में कॉल गर्ल की सप्लाई की जाती थी।
पुलिस ने पश्चिम बंगाल जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। साथ ही रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद,
जगदलपुर व भिलाई से छापा मारकर अन्य दलालों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दलालों की गिरफ्तारी अभियान जारी रहेगा।