CG Weather Update: आज कहीं-कहीं हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ जमू में बना हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3.1 किमी है। इसके असर से राजधानी समेत प्रदेशभर का मौसम में हल्का बदलाव आएगा। ज्यादातर इलाकों में हल्के
बादल छाए रहेंगे। इस कारण गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा। राजधानी समेत ज्यादातर जिलों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। इस कारण दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी रहती है।
वहीं, रात व सुबह हल्की ठंडक रहती है। इस कारण लोग
वायरल फीवर, सर्दी-खांसी व अस्थमा के अटैक का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दिन व रात के तापमान में ज्यादा अंतर के कारण ऐसा होता है। इन दिनों अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 14 से 15 डिग्री का अंतर है। हालांकि सोमवार को दोगुना अंतर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी में रात व सुबह हल्की ठंड बरकरार रहेगी।