ट्रेन नंबर 08588/08587 विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुंभ स्पेशल विशाखपट्टनम से 04 फरवरी को चलकर शाम 4 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। गोरखपुर से यह ट्रेन 7 फरवरी को रवाना होगी। इस ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 8 शयनयान, 3 एसीथ्री इकोनॉमिक, 4 एसी टू तथा 1 जनरेटर कार सहित 21 एलएचबी कोच हैं।
CG Mahakumbh Train: राजधानी एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच
नई दिल्ली-
बिलासपुर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त फस्ट एसी कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ज्यादा
यात्रियों को कॅन्फर्म टिकट मिलेगा। ट्रेन नंबर 12442/12441 राजधानी एक्सप्रेस में यह सुविधा 4 फरवरी से तथा बिलासपुर 6 फरवरी से मिलेगी।
5, 14 और 19 को दुर्ग स्टेशन से कुंभ स्पेशल
दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो फेरे के लिए एक अतिरिक्त दुर्ग-टुंडला महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। 5 एवं 19 फरवरी को ट्रेन नंबर 08763 दुर्ग स्टेशन से दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर 2.20 बजे रायपुर स्टेशन आएगी। 06 एवं 20 फरवरी को ट्रेन नंबर 08764 टुंडला से दुर्ग के लिए चलेगी। यह कुभ मेला स्पेशल ट्रेन का
रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया।
न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों से होकर चलेगी। इसमें 1 एसी टू कम एसी फास्ट, 02 एसी टू , 06 एसी थ्री, 07 स्लीपर, 04 जनरल, 02 एसएलआरडी सहित 22 कोच है। इसके अलावा एक फेरे के लिए 14 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 08765 दुर्ग-टुंडला कुभ मेला स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।