नगर निगम का कड़ा संदेश
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने साफ कह दिया है कि सफाई-व्यवस्था को बिगाडऩे वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया है कि शहरभर में स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जाए और जुर्माने की कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए।
10 दुकानों से 35 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त
रायपुर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम जोन-4 की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम के साथ गोलबाजार में आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने 10 दुकानों से लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर 12 हजार 900 रुपए का जुर्माना लगाया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि वे आगे भी प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पाए गए तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
प्लास्टिक मुक्त रायपुर बनाने में सहयोग की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्लास्टिक मुक्त रायपुर बनाने में सहयोग करें और कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करने की आदत डालें। कार्रवाई से शहर में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।
पॉलीथिन छिपाने की कोशिश
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत रगड़े के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। जोन-4 कमिश्नर अरुण ध्रुव के मार्गदर्शन में निरीक्षण पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ। जब निगम अधिकारियों की टीम ने दुकानों की जांच शुरू की, तो कई दुकानदारों ने पॉलीथिन छिपाने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान वे पकड़ में आ गए।