scriptPahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत मिरानिया की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास करेगी सरकार | The government will try to preserve the memories of late Dinesh Mirania who died in the Pahalgam terror attack | Patrika News
रायपुर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत मिरानिया की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास करेगी सरकार

सीएम विष्णुदेव साय ने दिनेश मिरानिया की पार्थिवदेह को दिया कांधा, बोले- आतंकवादियों की कायराना हरकत से छत्तीसगढ़ ने अपना बेटा खोया

रायपुरApr 25, 2025 / 12:15 am

Anupam Rajvaidya

Dinesh Mirania Pahalgam
Pahalgam Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर (Raipur) के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उन्होंने दिनेश मिरानिया की पार्थिवदेह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वर्गीय दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) की पावन स्मृतियों को सहेजने और चिरस्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें

नक्सलमुक्त गांव में विकास कर कायम करें मिसाल

Pahalgam Attack : सीएम विष्णु देव साय ने रायपुर में कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी। आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा। साय ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के शह पर हुए इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बीजेपी (BJP) विधायक राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

Hindi News / Raipur / Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत मिरानिया की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास करेगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो