scriptCG News: ट्रैफिक-DSP बने Hero…! शॉर्ट फिल्म करने का मिला मौका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज | Traffic DSP became a hero...! Got a chance short film | Patrika News
रायपुर

CG News: ट्रैफिक-DSP बने Hero…! शॉर्ट फिल्म करने का मिला मौका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज

CG News: शॉर्ट फिल्म पुलिस ने रोड सेफ्टी जागरूकता का मैसेज देने के लिए बनाई है। जिसमें DSP ने क्लाइमेक्स के सीन में एक मालवाहक गाड़ी में जा रही एक बारात को रोक दिया।

रायपुरMay 18, 2025 / 01:22 pm

Shradha Jaiswal

CG News: ट्रैफिक-DSP बने Hero...! शॉर्ट फिल्म करने का मिला मौका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के ट्रैफिक DSP को शॉर्ट फिल्म में हीरो बनने का मौका मिला है। दरअसल रायपुर में ट्रैफिक सिग्नल को कोई सीरियस नहीं लेता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस को काफी परेशानी होती है इसिलए यह शॉर्ट फिल्म पुलिस ने रोड सेफ्टी जागरूकता का मैसेज देने के लिए बनाई है। जिसमें DSP ने क्लाइमेक्स के सीन में एक मालवाहक गाड़ी में जा रही एक बारात को रोक दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: मालवाहक में जा रही बारात को रोका

इस शार्ट फिल्म में DSP ने क्लाइमेक्स के सीन में एक मालवाहक गाड़ी में जा रही एक बारात को रोक दिया। जिसके बाद बारात सवारी गाड़ी में आगे बढ़ी। इस शॉर्ट फिल्म DSP ने अपने हैवी मसल्स भी दिखाए हैं। आपको बता दे की यह शॉर्ट फिल्म मालवाहक गाड़ियों में लोगों को बैठने से रोकने के लिए बनाई गई है। बीते हफ्ते ही खरोरा में एक मालवाहक गाड़ी का ट्रेलर से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। ये लोग छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे।

रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज

इस शार्ट फिल्म को बनाने का एक ही मकसत है जो की लोगों को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और जागरूक रहने का मैसेज दिया जा रहा है। आपको बता दें की रायपुर हादसे में 13 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस समेत जिला प्रशासन आउटर के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसमें मालवाहक ड्राइवर संघ की बैठक समेत लोगों के बीच जाकर जागरूक करना शामिल है।
इस फिल्म में रायपुर ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने गंगुआ नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है। जो गांव में रहने वाला एक किसान है। उसे गांव की एक बारात में जाने के लिए निमंत्रण आता है। बारात ट्रैक्टर और मालवाहक गाड़ी में जा रही थी। तब गंगुआ इसका विरोध करता है। वह बताता है कि मालवाहक गाड़ी में सवार लोगों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। इसके अलावा ये नियमों के खिलाफ भी है।

Hindi News / Raipur / CG News: ट्रैफिक-DSP बने Hero…! शॉर्ट फिल्म करने का मिला मौका, रोड-सेफ्टी का दिया मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो