scriptCG Crime: मामूली विवाद में दो युवकों की दौड़ा-दौड़ा हत्या, तीन भाइयों सहित 6 गिरफ्तार | Two youths killed in a minor disput | Patrika News
रायपुर

CG Crime: मामूली विवाद में दो युवकों की दौड़ा-दौड़ा हत्या, तीन भाइयों सहित 6 गिरफ्तार

CG Crime: डीडी नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाम साहू को पकड़ लिया। इसके बाद हत्या में शामिल उसके बेटे दुर्गेश साहू और एवन साहू को पकड़ा गया।

रायपुरJan 01, 2025 / 10:04 am

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: डीडी नगर इलाके में मामूली विवाद में दो युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान में कृष्णा यादव और सचिन बोल बैठे थे। वहीं कुछ ही दूर में उसी मोहल्ले के खाम सिंह और उसके बेटे आग ताप रहे थे। इस दौरान पुरानी बात को लेकर उनका विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Murder Case: चरित्रशंका में पत्नी और अपने 3 मासूम बच्चों की कर दी थी निर्मम हत्या, कोर्ट ने कहा – फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाए…

गाली गलौज करते खाम और उसके लड़के सचिन और कृष्णा पर टूट पड़े। दोनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे। मौके पर जो मिला, उसी से उन पर हमला किए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर डीडी नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाम साहू को पकड़ लिया। इसके बाद हत्या में शामिल उसके बेटे दुर्गेश साहू और एवन साहू को पकड़ा गया। इसके बादडालेंद्र साहू और दो नाबालिगों को अरेस्ट किया गया। आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।

घनी आबादी में पेट्रोलिंग नहीं

शहर का एक बड़ा हिस्सा घनी आबादी वाला है। चंगोराभाठा भी ऐसा ही है। इन इलाकों देर रात तक नशेड़ियों की अड्डेबाजी होती है। इसके चलते भी विवाद और झगड़े होते हैं।

दिवाली में हुई थी तीन की हत्या

डीडी नगर से लगे पुरानीबस्ती के भाठागांव इलाके में दिवाली की रात भी जुए को लेकर युवकों के दो गुट में झगड़ा हो गया था। इसके बाद चाकूबाजी हुई। इसमें तीन युवकों की हत्या कर दी गई थी। इस इलाके में भी पेट्रोलिंग नहीं हो पाती है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: मामूली विवाद में दो युवकों की दौड़ा-दौड़ा हत्या, तीन भाइयों सहित 6 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो