क्या रद्द हुई सर्दी की छुट्टियां? 26 दिसंबर तक मनाए जाएंगे वीर बाल दिवस, आदेश से मची खलबली
Winter Vacation Cancel: बच्चों की सर्दियों की छुट्टियों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत 26 दिसंबर तक प्रदेश के स्कूलों में वीर बाल दिवस का अयोजन करने को कहा है। इस आदेश से खलबली मच गई है…
Winter Vacation Cancel: छत्तीसगढ़ की समस्त सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (School Holiday) में वीर बाल दिवस मनाने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आयोजन की तिथि 16 से 24 दिसंबर तक निर्धारित की है। जबकि, आदेश 20 दिसंबर को जारी किया गया है।
इसका मुख्य कार्यक्रम 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अवकाश के समय पर ऐसे आयोजनों का शालेय शिक्षक संघ ने विरोध जताया है। शालेय शिक्षक संघ के प्रातांध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का कहना है कि सर्दियों के अवसर के समय बच्चे और शिक्षक परिवार से साथ कहीं बाहर चले जाते हैं और प्रोग्राम पहले से बना होता है।
ऐसे में वीर बाल दिवस जैसे कार्यक्रमों को स्कूल खुलने के समय आयोजित करना चाहिए, अवकाश के समय (Winter Vacation Cancel) नहीं। इस कार्यक्रम को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा को आयोजित करने की जिमेदारी सौंपी गई है। आयोजन राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश
इस संबंध में समग्र शिक्षा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष वीर बाल दिवस को वीरता की थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका अर्थ है बच्चों द्वारा प्रदर्शित साहस, दयालुता और लचीलेपन का कार्य। इस आयोजन का नोडल अतिरिक्त मिशन संचालक समग्र शिक्षा के के. कुमार को बनाया गया है।
ऐसे मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
1- आयु वर्ग के अनुसार प्रतियोगिताएं- भारत के लिए मेरा सपना और मुझे क्या खुशी देता है विषय पर चित्रकारी, निबंध, लेखन एवं कहानी सुनाना। आधारभूत चरण- 6 से 8 वर्ष, प्रारंभिक चरण- 8 से 11 वर्ष
राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका और विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण विषय पर चित्रकारी, निबंध, लेखन एवं कहानी सुनाना।
मध्य चरण- 11 से 14 वर्ष, माध्यमिक चरण- 14 से 18 2- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं तक पहुंच- स्कूलों सभाओं या विशेष सत्रों के दौरान प्रधानमंत्री बालक पुरस्कार विजेताओं की कहानियां साझा करें।
3- ऑनलाइन प्रतियोगिताएं- mygov/ my bharat प्लेटफार्म पर कहानी सुनाने के सत्र, रचनात्मक लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी में भागीदारी। 4-जिला स्तर पर वीर बाल दिवस की थीम वीरता पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर नोडल नियुक्त करने का निर्देश। कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट 2 दिवस के अंदर राज्य कार्यालय भेजने के निर्देश।
Hindi News / Raipur / क्या रद्द हुई सर्दी की छुट्टियां? 26 दिसंबर तक मनाए जाएंगे वीर बाल दिवस, आदेश से मची खलबली