बैंक खाते होल्ड
इस संबंध में सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2017 से 2023 तक पात्र हितग्राहियों की 6 डीपीआर स्वीकृत हुई, जिसमें लगभग पांच हजार लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि पुरानी डीपीआर के 100 से अधिक लोग निर्धारित पते पर नहीं मिले जबकि 2023 की डीपीआर में 1632 लोग शामिल थे। इनमें किश्त लेकर मकान नहीं बनाने वाले 91 लाभार्थियों के बैंक खाते होल्ड करा दिए और दो लोगों द्वारा राशि वापस की गई। ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ नोटिस का दिखा असर
नगर पालिका ने ऐसे अनेक लोगों को नोटिस देकर प्रकरण दर्ज कराने की चेतावनी दी थी। उसका असर यह हुआ कि कई लोगों ने निर्माण प्रारंभ कर दिया, जबकि कुछ ने आश्वासन दिया कि हम निर्माण शुरु कर रहे हैं। इधर समय अवधि शुक्रवार 20 दिसंबर को समाप्त हो रही है ऐसे में प्रथम किश्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लोग नपा की आवास शाखा के चक्कर लगाकर सीज खातों को पुन: चालू कराने की मिन्नतें सीएमओ से करते नजर आ रहे हैं।
नपा का स्पष्ट कहना है कि प्रथम किश्त की राशि से छत लेबल तक कार्य कराओ और दूसरी किश्त पाओ। वहीं मकान नहीं बनाने वालों से राशि वापस मांगी जा रही है, ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
केस भी दर्ज होगा
किश्त प्राप्त कर मकान नहीं बनाने वाले लाभार्थियों के विरुद्ध शासन के आदेशानुसार प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे।- सुधीर उपाध्याय, नपा सीएमओ मंडीदीप