scriptघोड़ी के चक्कर चल गई गोलियां! शादी समारोह में दबंगो ने तोड़ डाले वाहन, आधा दर्जन लोग घायल | Bullets fired in wedding ceremony due to ruckus broke out between mare owner and people attending the event in mp | Patrika News
राजगढ़

घोड़ी के चक्कर चल गई गोलियां! शादी समारोह में दबंगो ने तोड़ डाले वाहन, आधा दर्जन लोग घायल

Bullets fired in wedding ceremony: हथियारों से लैस होकर पहुंचे 38-40 दबंगों ने वाहनों समेत कुर्सियों और खाने के सामान पर लाठियां बरसाई। बवाल के बाद देर रात पहुंची पुलिस के पहरे में शादी की रस्में पूरी कराई गई।

राजगढ़Apr 18, 2025 / 02:11 pm

Akash Dewani

Bullets fired in wedding ceremony due to ruckus broke out between mare owner and people attending the event in mp
Bullets fired in wedding ceremony: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के टोड़ी जागीर गांव में हुए एक शादी समारोह में आधी रात को बवाल हो गया। बारात लगाने बुलाई गई घोड़ी मालिक से कहासुनी के बाद उपजे विवाद के बाद घोड़ी वाले के बुलावे पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे गुर्जरखेड़ी के 38-40 दबंगों ने कारों व बाइक समेत वहां रखी कुर्सियों और खाने व पीने के सामान पर लाठियां बरसाई। उन्होंने 4-5 हवाई फायर भी किए। घटना में दुल्हन के पिता सहित आधा दर्जन से ज्यादा बाराती व रिश्तेदार घायल हुए हैं। बवाल के बाद देर रात गांव पहुंची पुलिस के पहरे में शादी की रस्में पूरी कराई गई।

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

सुठालिया थाने के एसआई कर्मवीर शर्मा के अनुसार, टोड़ी जागीर गांव के बाबूलाल लोधी की बेटी शिवानी की शादी के लिए खनोटा से बारात आई थी। शादी में बारात लगाने के लिए दूल्हा पक्ष ने गुर्जरखेड़ी गांव के रामरतन गुर्जर की घोड़ी बुक की थी। बारात लगाने के लिए जैसे ही रामरतन घोड़ी लेकर पहुंचा। दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने का प्रयास किया लेकिन घोड़ी बिदकती रही। इससे नाराज बारातियों का घोड़ी मालिक से विवाद हो गया। बारातियों ने घोड़ी वाले को थप्पड़ मार दिया। नाराज रामरतन बगैर बारात लगाए अपने गांव चला गया। कुछ देर बाद वहां से 38 से 40 की संया में दबंगों की फौज अपने हाथों में लाठी, फरसे और बंदूकें लेकर टोड़ी जागीर पहुंचे और गदर मचाना शुरू कर दिया।

बारातियों से मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़

चश्मदीदों के अनुसार, वहां कारों व अन्य चार पहिया पाहनों से पहुंचे गुर्जरखेड़ी के दबंगों ने सबसे पहले पंडाल में मौजूद बारातियों, दूल्हे व दुल्हन के रिश्तेदारों के साथ मारपीट करना शुरू की। सामूहिक हमला देख बारातियों व रिश्तेदारों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई। इस दौरान दबंगों ने दहशत फैलाने 3 से 5 हवाई फायर भी किए। साथ ही पंडाल के बाहर खड़ी 8 तूफान गामा, एक टेवरा, दो कारों और 9 बाइक सहित कुल 20 वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी।
यह भी पढ़े – 5017 करोड़ के ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, 13 कंपनियों ने भरे टेंडर

दो महिलाओं के मंगलसूत्र, चेन भी झपट ले गए

आरोप है कि, जिस कार में दुल्हन के गहने रखे हुए थे उसके शीशे फोड़ने के बाद दबंग उसमें रखा ज्वैलरी से भरा बैग भी उठाकर ले गए। दूल्हा और दुल्हन पक्ष का आरोप है कि, इस दौरान दबंग हेमा बाई लोधी और ललतीबाई के मंगलसूत्र झपटकर भाग निकले। वहीं लाखन लोधी के गले में डली सोने की चेन भी झपटकर ले गए।

20 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज

मारपीट और सामूहिक हमले की इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती व दूल्का और दुल्हन परिवारों के रिश्तेदार घायल हुए हैं। इनमें बाबूलाल लोधी, हरबो बाई लोधी, ओमीबाई, हिमत सिंह लोधी और एक अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल सुठालिया ले जाया गया। वहीं पुलिस ने घटना के बाद मुय आरोपी रामरतन गुर्जर, विष्णु गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, हरिओम गुर्जर, लालसिंह, दिनेश सहित 8 नामजद और 20 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों खिलाफ सामूहिक हमला, नुकसानी और बलवा की धाराओं एफआईआर दर्ज की है।

Hindi News / Rajgarh / घोड़ी के चक्कर चल गई गोलियां! शादी समारोह में दबंगो ने तोड़ डाले वाहन, आधा दर्जन लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो