स्टेज पर आतिशबाजी में झुलसा दूल्हा
घटना 5 मई की है तब खिलचीपुर के विश्वनाथ रिसोर्ट में जीरापुर निवासी एक युवक की शादी थी। जीरापुर से वह बरात लेकर पहुंचा था। शादी के दौरान तोरण की रस्म पूरी होने के बाद रात 11 बजे दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे और दोनों हाथ उठाकर मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान स्टेज के पीछे की जा रही आतिशबाजी में से एक पटाखा ऊपर उठकर सीधे स्टेज पर आ गिरा और फट गया। जिससे दूल्हा बुरी तरह झुलस गया। पहले दूल्हे के पायजामे में आग लगी, जो पैर में फैल गई। इसमें दूल्हे का पैर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन उन्हें हाथोंहाथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि वह अब खतरे से बाहर है। हादसे के लिए आयोजक जिम्मेदार- परिजन
निजी अस्पताल में उपचार के बाद दूल्हे ने शादी की अन्य रस्में पूरी कीं और फेरे भी लिए। नागरिकों ने बताया कि इस हादसे के लिए शादी के आयोजकों की लापरवाही है। बिना सुरक्षा इंतजाम के हो रही आतिशबाजी के कारण ऐसा हादसा हुआ है। आतिशबाजी स्टेज के पीछे ही की जा रही थी, लेकिन किसी ने उन्हें रोका ही नहीं। वहीं, परिजन ने भी ध्यान नहीं दिया, बगल में ही आतिशबाजी जारी थी। इसी में बरती गई लापरवाही के कारण हादसा हुआ।