scriptसाड़ी की उधारी से शुरू हुई STORY, बीवी को दुकानदार से बात करते पति ने सुना तो मांगे 11 लाख.. | MP NEWS Husband beats up saree trader for talking to his wife on phone demands Rs 11 lakh | Patrika News
राजगढ़

साड़ी की उधारी से शुरू हुई STORY, बीवी को दुकानदार से बात करते पति ने सुना तो मांगे 11 लाख..

MP NEWS: कपड़ा व्यापारी के घर पर महिला के पति ने साथियों के साथ किया लाठियों से हमला, बीवी से बात करने की कीमत मांग रहा 11 लाख रूपए…।

राजगढ़Feb 27, 2025 / 10:29 pm

Shailendra Sharma

RAJGARH
MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में साड़ी की 250 रूपए की उधारी से शुरू हुई एक स्टोरी ने बवाल मचा दिया। साड़ी की उधारी करके गई महिला दुकानदार से फोन पर बात करने लगी और जब पति ने उनकी बातें सुनी तो बवाल मच गया। पति अब दुकानदार से बीवी से फोन पर बात करने की कीमत 11 लाख रूपए मांग रहा है और पैसे नहीं देने पर साथियों के साथ मिलकर दुकानदार के घर पर हमला कर जमकर बवाल मचाया।
कुछ दिन पहले राजगढ़ में एक कपड़ा दुकान पर एक महिला साड़ी खरीदने पहुंची थी। साड़ी 500 रूपए की थी और महिला के पास 250 रूपए थे इसलिए महिला 250 रूपए की उधारी करके साड़ी ले गई साथ में दुकानदार का नंबर भी ले गई। साड़ी के उधारी से स्टोरी शुरू हुई और महिला दुकानदार को फोन करने लगी। दोनों के बीच हो रही बातचीत एक दिन महिला के पति ने सुन ली। पति सीधे पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और दुकानदार को भी थाने पर बुलाया। लेकिन दुकानदार थाने नहीं आया जिसके कारण महिला का पति अपने साथियों के साथ दुकानदार के घर पहुंचा और विवाद करने लगा।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/khandwa-news/mp-news-ruckus-created-by-girl-in-finance-company-office-when-asked-for-emi-amount-19427790" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/khandwa-news/mp-news-ruckus-created-by-girl-in-finance-company-office-when-asked-for-emi-amount-19427790" target="_blank" rel="noopener">लड़की से EMI का पैसा मांगा तो ‘देवी’ ने लताड़ा, जीभ निकालकर दिखाया भयंकर रूप, VIDEO


विवाद की स्थिति बनी तो दुकानदार बचने के चक्कर में छत से कूद गया। जिसके कारण उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ इसके बाद महिला के पति ने झगड़ा प्रथा के तहत दुकानदार से बीवी से फोन पर बात करने की कीमत 11 लाख रूपए मांगी। जब दुकानदार ने ये रकम नहीं चुकाई तो महिला का पति महाशिवरात्रि की शाम करीब 5 बजे फिर से अपने साथियों के साथ दुकानदार की दुकान पर पहुंचा और हमला कर दिया। दुकान पर हुए हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…



इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट ये है कि पुलिस के सामने महिला ने स्पष्ट किया है कि दुकानदार ने उसे खुद फोन नहीं किया था। इसके बावजूद उसका पति ‘झगड़ा प्रथा’ के तहत 11 लाख रुपये की मांग कर रहा है। वहीं इस मामले पर कोतवाली टीआई उमाशंकर मुकाती ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद संबंधित लोगों को थाने बुलाया गया। हालांकि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अपनी ओर से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Rajgarh / साड़ी की उधारी से शुरू हुई STORY, बीवी को दुकानदार से बात करते पति ने सुना तो मांगे 11 लाख..

ट्रेंडिंग वीडियो