सुरगी चौकी पुलिस के अनुसार कन्हारपुरी में साहू परिवार का शादी समारोह चल रहा है। रविवार को मालवाहक क्रमांक सीजी 08 एजेड 6756 में कन्हारपुरी से पाटन क्षेत्र बारात जाने निकले थे। इस दौरान भर्रेगांव में धान खरीदी केन्द्र के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया।
11 घायलों में 2 की स्थिति गंभीर, एमसीएच में भर्ती
मालवाहक के पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गई। घटना में गंभीर चोटें आने से संबलपुर पिनकापार निवासी 35 वर्षीय सोमेश्वर साहू पिता प्रकाश साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सत्यम निर्मलकर, शिवम निर्मलकर, योगेन्द्र कुमार, भावेश गंगबोइर, मुकुंदकुमार, संतोष निर्मलकर, धरमदास, आशिष मंडावी, राजेन्द्र कुमार, पंकज निर्मलकर घायल है। जिसमें मुकुंद कुमार और योगेन्द्र की स्थिति गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल
राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।