scriptराजनांदगांव में हादसा! बारातियों से भरा मालवाहक पलटा, एक की मौत, 11 लोग घायल | 1 dead, 11 wedding guests injured as cargo vehicle overturns | Patrika News
राजनंदगांव

राजनांदगांव में हादसा! बारातियों से भरा मालवाहक पलटा, एक की मौत, 11 लोग घायल

Road Accident: राजनांदगांव सुरगी चौकी क्षेत्र के भर्रेगांव में बारातियों से भरी मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बाराती के मालवाहक में दबने से मौत हो गई।

राजनंदगांवFeb 25, 2025 / 11:20 am

Khyati Parihar

राजनांदगांव में हादसा! बारातियों से भरा मालवाहक पलटा, एक की मौत, 11 लोग घायल
CG Road Accident: राजनांदगांव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। पैसे बचाने के फेर में लोग मालवाहकों में बारात जा रहे हैं। रविवार को एक मालवाहक भर्रेगांव में पलट गया। घटना में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 11 लोग घायल हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
सुरगी चौकी पुलिस के अनुसार कन्हारपुरी में साहू परिवार का शादी समारोह चल रहा है। रविवार को मालवाहक क्रमांक सीजी 08 एजेड 6756 में कन्हारपुरी से पाटन क्षेत्र बारात जाने निकले थे। इस दौरान भर्रेगांव में धान खरीदी केन्द्र के पास तेज रफ्तार मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें

Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक साथ 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में गई जान, महिला भी शामिल

11 घायलों में 2 की स्थिति गंभीर, एमसीएच में भर्ती

मालवाहक के पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गई। घटना में गंभीर चोटें आने से संबलपुर पिनकापार निवासी 35 वर्षीय सोमेश्वर साहू पिता प्रकाश साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सत्यम निर्मलकर, शिवम निर्मलकर, योगेन्द्र कुमार, भावेश गंगबोइर, मुकुंदकुमार, संतोष निर्मलकर, धरमदास, आशिष मंडावी, राजेन्द्र कुमार, पंकज निर्मलकर घायल है। जिसमें मुकुंद कुमार और योगेन्द्र की स्थिति गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी मालवाहक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / राजनांदगांव में हादसा! बारातियों से भरा मालवाहक पलटा, एक की मौत, 11 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो