कुसमी. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोटालू में कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य के जीत के अवसर पर जश्न मनाया जा रहा था। इसमें एक युवक भी शामिल हुआ था। डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान वह ऊंची-नीची सडक़ पर गिर कर गंभीर रूप से घायल (Big incident) हो गया था। उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम एसएआई जुनास केरकेट्टा शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचे और परिजनों का बयान लिया।
शंकरगढ़ ब्लॉक के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 अनारक्षित मुक्त सीट सीट में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विवेक प्रताप सिंह विजयी हुए। वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी चंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद बीडीसी द्वारा ग्राम कोटालू में गुरुवार को जश्न मनाया (Big incident) जा रहा था।
इसमें डीजे साउंड के साथ गांव रैली निकाली गई। गांव के पंचायत भवन के समीप युवक अमरेश्वर नागवंशी पिता चिढ़ई राम 30 वर्ष भी अन्य ग्रामीणों के साथ शामिल हुआ था। पंचायत भवन के समीप ही डीजे साउंड में डांस करने के दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर (Big incident) गया।
इससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसे घर ले गए। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे कुसमी अस्पताल लाया गया।
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया, लेकिन तत्काल एंबुलेंस या कोई अन्य साधन नहीं मिलने व आर्थिक कारणों से परिजन उसका कुसमी अस्पताल में ही उपचार कराते रहे। इसी बीच देर रात करीब डेढ़ बजे उसकी मौत (Big incident) हो गई।
घटना (Big incident) की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एसएसआई जुनास केरकेट्टा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आगे की प्रक्रिया पूरी की। वहीं उन्होंने ग्राम कोटालू के ग्रामीणों से भी पूछताछ की।
Hindi News / Balrampur / Big incident: चुनाव जीत के जश्न में शामिल हुआ था युवक, डांस करते समय अचानक गिरकर हुई मौत