scriptCG Road Accident: मंदिर से लौटते वक्त हादसा, बहन की मौत, भाई घायल | Accident while returning from temple | Patrika News
राजनंदगांव

CG Road Accident: मंदिर से लौटते वक्त हादसा, बहन की मौत, भाई घायल

CG Road Accident: मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ठोकर मार दी। घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक में बैठी बहन की मौत हो गई है।

राजनंदगांवFeb 28, 2025 / 02:29 pm

Love Sonkar

Road Accident: दर्दनाक हादसा! सड़क किनारे खड़ी कार को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, मौके पर ही महिला की मौत
CG Road Accident: महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को देवबावली गांव में मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ठोकर मार दी। घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक में बैठी बहन की मौत हो गई है। वहीं भाई घायल है।
यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा! खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, मौके पर ही डॉक्टर और ड्रेसर की मौत, 6 घायल

नंद कुमार पिता अकबरसिंह निवासी ग्राम नेतामटोला थाना मंगचुवा जिला बालोद बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर डोंगरगांव क्षेत्र के देवबावली स्थित शिव मंदिर में बहन अग्नि बाई के साथ बाइक में सवार होकर पूजा करने पहुंचे थे। पूजा करने के बाद दोनों घर जाने बाइक से निकले थे।
देवबावली में ही चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 08 एवाय 9366 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से भाई-बहन नीचे गिर गए। बहन अग्नि बाई इस दौरान बीच सड़क पर गिरी और ट्रक के पहिया के नीचे आ गई।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Road Accident: मंदिर से लौटते वक्त हादसा, बहन की मौत, भाई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो