scriptCG Accident News: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल | CG Accident News: A parked tractor rammed into the back | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident News: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: राजनांदगांव जिले में दुर्घटनाओं का रफ्तार का थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवDec 15, 2024 / 12:10 pm

Shradha Jaiswal

accident
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दुर्घटनाओं का रफ्तार का थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के खरखाटोला पुलिया के पास खड़े टैक्टर के पीछे मोपेड वाहन के घुसने का मामला सामने आया है। घटना में मोपेड वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कहुआपानी निवासी प्रार्थी पोषण कुमार सूर्यवंशी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके गांव के ही सुरेश नेताम का ग्राम खरखाटोला में ईट भट्ठा है। यहां पर प्रार्थी अपने टैक्टर से ईट, रेत व पैरा कुट्टी का सप्लाई काम करता है। शुक्रवार को सुरेश नेताम प्रार्थी के पास आया और कुटटी को टैक्टर में भरकर खरखाटोला स्थित ईटा भठठा ले जाने कहा।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार बेकाबू, 25 फीट नीचे खाई में गिरी, एक की मौत

CG Accident News: दो गंभीर रूप से घायल

इस दौरान प्रार्थी पोषण अपने वर्कर महेश नेताम, सुरेश नेताम और तुलसी साहू के साथ कुटटी को ले खरखाटोला लेकर गए । कुटटी छोडकर वापस आते समय टैक्टर का डीजल खतमम होने से ट्रेक्टर ट्राली खरखाटोला पुलिया के उपर साईड में खडा कर दिया था। इस दौरान तुलसी साहू अपने मोपेड वाहन को लेकर डीजल लेने के लिए पुल के पास आए। सुरेश नेताम, तुलसी साहू और महेश नेताम नेताम मोपेड में सवार होकर डीजल लेने बोरतलाव गए।
डीजल लेकर वापस लौटते समय मोपेड चला रहे सुरेश नेताम तेज व लापरवाही पूर्व वाहन चलाते खड़े ट्रैक्टर ट्राली के पीछे मोपेड को घुसा दिया। घटना में तीनों नीते गिर गए और सभी को गंभीर चोटें आई थी। तीनों को तत्काल डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सुरेश नेताम की मौत हो गई और तुलसी साहू एवं महेश नेताम घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident News: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो