scriptCG Crime News: मंत्री व अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर की धोखाधड़ी, तबादला रूकवाने नर्स से ऐंठे सवा 3 लाख | CG Crime News: 3.25 lakh extorted from nurse for stopping transfer | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime News: मंत्री व अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर की धोखाधड़ी, तबादला रूकवाने नर्स से ऐंठे सवा 3 लाख

CG Crime News: आरोपी इस बात का फायदा उठाकर कर प्रार्थिया व उसके सहकर्मी का स्थानांतरण आदेश संशोधन कराने के नाम पर छलपूर्वक 3 लाख 25 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की है।

राजनंदगांवJan 14, 2025 / 07:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: शहर के बसंतपुर थाना में एक स्टाफ नर्स ने आरोपी पर मंत्री व अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर उनका तबादला आदेश रोकने के नाम पर सवा 3 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Crime News: जिला अस्पताल में भर्ती हुआ आरोपी

बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थिया सकुन जैन पति विजेन्द्र कुमार निवासी गोकुल नगर ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 2019 से सितंबर 2024 तक जिला अस्पताल राजनांदगांव में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत् रही। आरोपी साहिल जैन 3-4 बार उपचार कराने जिला अस्पताल में भर्ती हुआ। प्रार्थिया व आरोपी की जान पहचान हुई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर तबादला

CG Crime News: आरोपी को भर्ती के दौरान के यह ज्ञात हुआ कि प्रार्थिया का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय जगदलपुर हो गया है। आरोपी इस बात का फायदा उठाकर कर प्रार्थिया व उसके सहकर्मी का स्थानांतरण आदेश संशोधन कराने के नाम पर छलपूर्वक 3 लाख 25 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की है। पुलिस आरोपी साहिल जैन को धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime News: मंत्री व अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर की धोखाधड़ी, तबादला रूकवाने नर्स से ऐंठे सवा 3 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो