बैगा समाज के मुड़ादार भगलू नेताम बैगा ने सांसद की मौजूदगी को स्वागत योग्य बताया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि खमन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर, निज़ाम सिंह मंडावी, तीरथ चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।
CG News: भवन के लिए दिए 15 लाख रुपए दिए
सांसद संतोष पांडे ने बैगा समाज के भवन के लिए 15 लाख रूपए की घोषणा की। सांसद ने कहा कि समाज के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। विक्रांत सिंह ने कहा कि सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में जनमन को लेकर बैगा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम हो रहा है। सांसद ने वनांचल के विकास का मुद्दा दिल्ली में उठाया। खम्मन ताम्रकार ने कहा कि भाजपा सुख दुख का साथी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांसद संतोष पांडे बैगा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। खमन ने हाथीझोला में बैगा समाज के लिए भवन की मांग की। कोमल जंघेल ने कहा कि अंतिम छोर में सांसद संतोष पांडे का आगमन सुखद है। भाजपा की सरकार विकास की चिंता करती है। कई गांव में सड़क और बिजली नहीं थी। आज हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है।
वनांचल में जनमन से होगा 200 करोड़ का काम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि आदिवासी लोक संस्कृति हमारी धरोहर है। सभी एक महतारी के कोख से सभी पैदा हुए हैं। मोदी ने बैगा समाज के लोगों की चिंता की। आज जनमन योजना के माध्यम 852 आवास बनना है। जिसमें 252 बन चुके हैं। गांव गांव तक प्रधानमंत्री सड़क बनेगी। सांसद ने सभी बनने वाली सड़कों की जानकारी बैगा समाज के लोगों को दी। 8 जगह नए आँगन बाड़ी केंद्र बनेंगे। जहां नए भवन बनेंगे। सांसद ने कहा कुल 200 करोड़ का काम इस क्षेत्र में होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने पन के भाव के साथ काम कर रहे है। भाजपा आदिवासी समाज के सुख दुख की साथी है।