scriptCG Police Transfer: एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, SP मोहित गर्ग ने जारी की लिस्ट, देखें | CG Police Transfer: TI, SI and ASI transferred | Patrika News
राजनंदगांव

CG Police Transfer: एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, SP मोहित गर्ग ने जारी की लिस्ट, देखें

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ कई थाना प्रभारियों (TI), सब इंस्पेक्टरों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को इधर से उधर किया गया है।

राजनंदगांवApr 28, 2025 / 04:03 pm

Khyati Parihar

CG Police Transfer: एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, SP मोहित गर्ग ने जारी की लिस्ट, देखें
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ कई थाना प्रभारियों (TI), सब इंस्पेक्टरों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को इधर से उधर किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस संबंध में ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, कुल 7 निरीक्षकों (TI), 7 सब इंस्पेक्टर (SI) और 2 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) के नाम शामिल हैं। यह तबादला प्रशासनिक कसावट और पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें LIST

देखें List

जारी सूची के अनुसार निरीक्षक राजेश कुमार साहू को जिला विशेष शाखा प्रभारी से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी लालबाग बनाया गया है। निरीक्षक कृष्णा पाटले को चौकी चिचोला का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं निरीक्षक दिलीप कुमार पटेल को चौकी तुमडीबोड का नया प्रभारी बनाया गया है। प्रशासनिक हलकों में इस बड़े फेरबदल को कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
CG Police Transfer: एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, SP मोहित गर्ग ने जारी की लिस्ट, देखें

Hindi News / Rajnandgaon / CG Police Transfer: एक साथ कई TI, SI और ASI का हुआ तबादला, SP मोहित गर्ग ने जारी की लिस्ट, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो