scriptCG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह… | CG Suicide News: businessman committed suicide insecticide | Patrika News
राजनंदगांव

CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह…

CG Suicide News: एक व्यापारी द्वारा मंगलवार को कीट नाशन सेवन कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी सुबह बिस्तर में मृत अवस्था में पाया गया है।

राजनंदगांवApr 16, 2025 / 03:20 pm

Shradha Jaiswal

CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह...

CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह…

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के रिहायशी रिद्धी-सिद्धी कालोनी फेस 1 निवासी एक व्यापारी द्वारा मंगलवार को कीट नाशन सेवन कर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यापारी सुबह बिस्तर में मृत अवस्था में पाया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: खेलने नहीं दिया कैरम तो 9 साल की बच्ची ने उठाया ये कदम, जान कर उड़ जाएंगे होश…

CG Suicide News: जहर सेवन कर की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलने पर बसंतपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी के बिस्तर में एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें व्यापारी ने खुदकुशी करने के कुछ कारणों का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस सुसाइट नोट को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिद्धी-सिद्धी कालोनी निवासी 61 वर्षीय राजीव गुप्ता का कृषि दवाइयां व सीमेंट का कारोबार था। बताया जा रहा है कि व्यापार में उसे लंबे समय से नुकसान होते आ रहा था। कुछ लोगों से उनकी देनदारी भी थी।

लंबे समय से चल रहा था परेशान

बताया जा रहा है कि 4 साल पहले मृतक व्यापारी राजीव गुप्ता ने एक व्यक्ति के साथ बड़ा व्यापारिक सौदा भी किया था। कुछ समय बाद उस व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। तब से राजीव गुप्ता परेशान चल रहा थे। बताया जा रहा है कि व्यापारी राजीव गुप्ता सोमवार रात को एलमोनी फास्फेट नामक जहरीला द्रब्य पदार्थ सेवन किया था और उसकी मौत हो गई है। बिस्तर में मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suicide News: एक व्यापारी ने कीट नाशक सेवन कर की आत्महत्या, जानें वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो