यह भी पढ़ें:
Crime News: रायपुर में चाकूबाजी! रेलवे स्टेशन में बदमाश ने युवक को चाकू से गोदा, देखें VIDEO दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनूपपुर-कटनी तीसरी
रेललाइन परियोजना के अंतर्गत कुल 91.52 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण एवं कमीशनिंग किया गया। वहीँ चौथी रेल लाइन की परियोजना बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया ।
मंडल के इन जगहों पर हुआ है विस्तार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत तीसरी लाइन से सबंधित एक और महत्वपूर्ण परियोजना राजनांदगांव – नागपुर तीसरी रेललाइन परियोजना के अंतर्गत 63.96 किलोमीटर रेल खंडों पर कार्य पूरा किया गया। जिनमें पनियाजोब – बोरतलाव (8 किमी), कांपटी- कलमना (7.72 किमी), सालेकसा – धनोली (7 किमी), गुदमा – गोंदिया (10 किमी), गोंदिया – गंगाझरी (13.74 किमी) और आरओआर गोंदिया (13.50 किमी) शामिल है।
उपरोक्त इन सभी परियोजनाओं की पूर्णता से क्षमता आवर्धन के साथ न केवल रेलवे की वर्तमान ट्रैफिक क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। बल्कि यात्री एवं माल परिवहन में गति, समयबद्धता और सुगमता भी सुनिश्चित होगी। व्यावसायिक क्षेत्रों को बेहतर रेल संपर्क मिलने से क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।