राजनांदगांव कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश डाकलिया ने बताया कि बागियों की सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा गया था। पीसीसी से मिले निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें कि मंगलवार को मतदान होने के महज एक घंटे में कार्रवाई का सिलसिला दोनों पार्टियों की तरफ से शुरू हो गया। देर शाम कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश डाकलिया ने निष्कासन का आदेश जारी किया।
इनके नाम शामिल
वार्ड क्रमांक 4 से मैना बाई दुरहाटे, वार्ड 5 से पार्वती निषाद, वार्ड 6 से प्रियंका वर्मा, वार्ड 10 से समीर खान, वार्ड 11 से सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड 12 से विद्या तिरपुड़े, शशांक डोंगरे, वार्ड 18 से संगीता देवांगन, वार्ड 26 से श्यामबती सिन्हा, वार्ड 27 से जितेन्द्र सिमनकर, वार्ड 28 से अमित कुशवाहा, वार्ड 29 से शाहिन कुरैशी, वार्ड 33 से शकुद चौहान, सुनीता सिन्हा, वार्ड 37 से महेन्द्र बहादुर, वार्ड 39 से विष्णु राम धीवर और वार्ड 40 से अंजु बंजारे का नाम शामिल है। इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पूर्व पार्षद गगन छह साल के लिए निष्कासित
इधर भाजपा ने वार्ड नंबर 45 के पूर्व पार्षद गगन आईच को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। गगन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।