scriptचार साल बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन, राजनांदगांव स्टेशन से अब गुजरेंगी 14 ट्रेनें… | Local train operations started after four years | Patrika News
राजनंदगांव

चार साल बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन, राजनांदगांव स्टेशन से अब गुजरेंगी 14 ट्रेनें…

CG Local Train: राजनांदगांव रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना काल के दौरान लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कई लोकल ट्रेने पिछले चार साल से बंद पड़ी थी।

राजनंदगांवJul 17, 2025 / 02:14 pm

Shradha Jaiswal

चार साल बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन(photo-unsplash)

चार साल बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन(photo-unsplash)

CG Local Train: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना काल के दौरान लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कई लोकल ट्रेने पिछले चार साल से बंद पड़ी थी। ट्रेनों का संचालन नहीं होने से दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, डोंगरगढ़, गोदिया व अन्य जगह आने जाने वाले लोकल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
रेलवे प्रशासन द्वारा 15 जुलाई से बंद पड़ी करीब आधा दर्जन लोकल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु कर दी गई है। इन ट्रेनों के संचालन से लोकल यात्रियों को सफर में काफी राहत मिली है।

CG Local Train: चार साल बाद फिर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें,

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान से अधिकांश लोकल ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। इस दौरान लोकल ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोकल ट्रेनों के नही चलने से दैनिक यात्रियों से लेकर प्रदेश के दूसरे जिलों में जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । दैनिक यात्री बसों व बाइक से आने-जाने मजबूर थे।
रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर लगभग आधा दर्जन लोकल ट्रेनों को 15 जुलाई से शुरू किया गया है । राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से होकर वर्तमान में 10 पैसेंजर ट्रेन चल रही थी । रेलवे ने 13 पैसेंजर ट्रेनों को पुन: शुरू किया है । इन लोकल ट्रेनों के शुरू हो जाने से यात्रियों को भीड़ से राहत मिलने के साथ ही रूपयों की बचत भी होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की गई यात्री ट्रेनों की बहाली की है। जिसमें गोंदिया-कटंगी डेमू पैसेंजर, कटंगी-गोंदिया डेमू, तुमसर रोड-बालाघाट, बालाघाट-तुमसर रोड डेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, गोंदिया-रायपुर मेमू, रायपुर- गेवरा रोड मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, पैसेंजर और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर शामिल है।

राजनांदगांव स्टेशनसे अब 14 ट्रेनें गुजरेगी

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से 10 लोकल ट्रेनों का फेरा था। सभी पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने से यहां से अब 14 लोकल ट्रेन गुजरेगी, जिससे स्थानीय यात्रा करने वाले यात्रियों का अपने गंतव्य तक जाने लोकल ट्रेन की सुविधा होगी। कोरोना काल के दौर से प्रभावित चल रही डोंगरगढ़ से कोरबा पैसेंजर जो सुबह 4 बजे राजनांदगांव पहुंचती थी, उसका संचालन दोबारा शुरू हुआ है।

Hindi News / Rajnandgaon / चार साल बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन, राजनांदगांव स्टेशन से अब गुजरेंगी 14 ट्रेनें…

ट्रेंडिंग वीडियो