scriptMeat Shop Closed: 30 मार्च को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें वजह? | Meat shops will be closed on 30 March | Patrika News
राजनंदगांव

Meat Shop Closed: 30 मार्च को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें वजह?

Meat shops will be closed on 30 March: 30 मार्च यानी रविवार को मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। शासन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। तो आइए जानें वजह

राजनंदगांवMar 28, 2025 / 02:22 pm

Khyati Parihar

Meat Shop Closed: 30 मार्च को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें वजह?
Meat Shop Closed: चेटीचंड झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में 30 मार्च दिन रविवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट बंद रहेंगे। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को पशुवध एवं विक्रय कार्य प्रतिबंधित करने कहा है।
आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने, 5000 रूपये अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता निरीक्षकों से कहा कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे एवं अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षण रखे।
यह भी पढ़ें

CG Liquor Shops: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिले में खुलेंगी 4 नई शराब दुकानें, आदेश जारी

भगवान झूलेलाल जयंती (चेटीचंड) का महत्व

यह पर्व सिंधी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक भी है और इसे उल्लास व आस्था के साथ मनाया जाता है। भगवान झूलेलाल का जन्म 10वीं शताब्दी में सिंध (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उस समय मीरख़ शाह नामक शासक ने हिंदुओं पर जबरन इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया। तब भगवान झूलेलाल ने धार्मिक सहिष्णुता, प्रेम और एकता का संदेश दिया और हिंदू धर्म की रक्षा की। इसलिए, उन्हें सिंधियों का रक्षक माना जाता है।
भगवान झूलेलाल को जल देवता वरुण का अवतार माना जाता है। इस दिन लोग नदियों, तालाबों और समुद्र के किनारे जाकर पूजा करते हैं और “बहाणा साहिब” की भव्य शोभायात्रा निकालते हैं। इस शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की झांकी सजाई जाती है और भक्त “झूलेलाल जी जयकारा” लगाते हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / Meat Shop Closed: 30 मार्च को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो