scriptCG Dhan Kharidi: फर्जी ढंग से बेचा 136 कट्टा धान, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज | paddy sold fraudulently, FIR lodged against father and son | Patrika News
राजनंदगांव

CG Dhan Kharidi: फर्जी ढंग से बेचा 136 कट्टा धान, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

CG Dhan Kharidi: फर्जी तरीके से धान बेचने का मामला सामने आने पर खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कर्मचारी और उसके पुत्र के खिलाफ औंधी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

राजनंदगांवJan 02, 2025 / 02:37 pm

Love Sonkar

cg dhan kharidi

cg dhan kharidi

CG Dhan Kharidi: मोहला -मानपुर जिला के औंधी स्थित समर्थन मूल्य में धान खरीदी केन्द्र में किसान के खाते में फर्जी तरीके से 136 कट्टा धान बेचने का मामला सामने आया। किसान द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत बाद कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जांच के लिए अनुभागीय अधिकारी को निर्देशित किया था। जांच में फर्जी तरीके से धान बेचने का मामला सामने आने पर खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कर्मचारी और उसके पुत्र के खिलाफ औंधी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं बारदाना इंचार्ज, कांटा प्रभारी और कमप्यूटर आपरेटरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पंजीयक सहकारी संस्थाएं को पत्र प्रेसित किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: 6 जनवरी से धान खरीदी पर लग सकता है ब्रेक, उठाव में देरी से बढ़ी चिंता

मिली जानकारी के अनुसार किसान कन्हैया लाल फरदीया द्वारा 84 कट्टा धान के स्थान पर 220 कट्टा फर्जी बिक्री के संबंध में स्वंय शिकायत कर जांच की मांग की गई थी। जिसके संबंध में कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा 4 सदस्यीय दल बनाकर अनुविभागीय अधिकारी मानपुर के नेतृत्व में जांच की गई। जांच में पाया गया कि किसान कन्हैयालाल द्वारा 84 कट्टा पतला धान खरीदी केन्द्र औंधी में बेचने के लिए लाया गया था।
खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा के द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त कुल 220 कट्टा धान किसान कन्हैया लाल के खाते में दर्ज किया गया जो कि किसान द्वारा नहीं लाया गया था। खरीदी केन्द्र में काम करने वाले कनक राणा के कहने पर उसके बेटे हुमन राणा द्वारा अतिरिक्त 136 कट्टा धान को किसान कन्हैया के खाते में बेचा गया है।
खरीदी केन्द्र में धान का आवाक समिति के कर्मचारी अशोक कुमार निवासी डोंगरगांव के द्वारा किया गया। जिसके आधार पर जागेश्वर पिता मेहरसिंह निवासी ग्राम पालेभट्टी के द्वारा 220 बोरा किसान को देना बताया गया। जिसके आधार पर समिति के आपरेटर अमित नायक ने 220 कट्टा धान आनलाइन किसान के खाते में बेचना दर्ज किया गया। किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाए गए दान का सत्यापन किए बिना ही तौल पर्ची बनाकर फर्जीरुप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई।

सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

जांच में पाया गया कि हुमन राणा एवं उनके पिता कनक राणा निवासी ग्राम गुंडाराज की 136 कट्टा फर्जी धान खरीदी में संलिप्ता पाई गई। जिसके कारण दोनों के खिलाफ कलेक्टर मोहला-मानपुर के द्वारा औंधी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए जिला मोहला मानपुर और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी जागेश्वर राणा ग्राम पालेभट्टी (बारदाना प्रभारी) टीकम दास ग्राम बड़गांव( कांटा प्रभारी) अशोक कुमार कुमेटी एवं अमित नायक ( आपरेटर) के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्रवाई करने उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला राजनांदगांव को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्रों में लगातार सतत निगरानी रखने एवं गड़बड़ी करने वालों पर सत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Dhan Kharidi: फर्जी ढंग से बेचा 136 कट्टा धान, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो