scriptCG News: बारातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 20 से अधिक यात्री थे सवार | Pickup full of wedding party fell into the river, more than 20 passengers | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: बारातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 20 से अधिक यात्री थे सवार

CG News: धरमपुरा स्थित शनिदेव मंदिर दर्शन के लिए निकले बारातियों की पिकअप को चालक ने रिवर्स करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे नदी में जा गिरी।

राजनंदगांवApr 19, 2025 / 04:21 pm

Love Sonkar

CG News: बारातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 20 से अधिक यात्री थे सवार
CG News: बारातियों को लेकर आ रही एक पिकअप वाहन शनिवार देर शाम अनियंत्रित होकर आमनेर नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त वाहन में 20 से अधिक बाराती सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, हालांकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: महू जाहूं बारात… सांसद ने बारातियों का किया स्वागत, आदिवासी परिधान में सजा बैलगाड़ी में निकली 54 दूल्हों की बारात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अमलीपारा से धरमपुरा स्थित शनिदेव मंदिर दर्शन के लिए निकले बारातियों की पिकअप को चालक ने रिवर्स करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे नदी में जा गिरी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पुल से कूदकर नदी में गिरे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस, डायल 112 को सूचना दी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: बारातियों से भरी पिकअप नदी में गिरी, 20 से अधिक यात्री थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो