scriptRajnandgaon News: भाजपा पार्षद पर चाकू से हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, पुलिस चौकी का किया घेराव, सामने आई ये बड़ी वजह | Rajnandgaon News: People are angry over knife attack on BJP councilor | Patrika News
राजनंदगांव

Rajnandgaon News: भाजपा पार्षद पर चाकू से हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, पुलिस चौकी का किया घेराव, सामने आई ये बड़ी वजह

Rajnandgaon News: राजनांदगांव शहर के वार्ड 6 चिखली के नवनिर्वाचित पार्षद सुनील कन्हैया साहू पर बीती रात चाकू से हमला कर दिया गया।

राजनंदगांवMar 02, 2025 / 02:28 pm

Khyati Parihar

Rajnandgaon News: भाजपा पार्षद पर चाकू से हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, पुलिस चौकी का किया घेराव, सामने आई ये बड़ी वजह
Rajnandgaon News: राजनांदगांव शहर के वार्ड 6 चिखली के नवनिर्वाचित पार्षद सुनील कन्हैया साहू पर बीती रात चाकू से हमला कर दिया गया। मामले में शनिवार को भाजपा नेता व वार्डवासियों ने चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पार्षद के साथ गाली-गलौज व चाकूबाजी करने वाले आरोपी राजू मेश्राम को गिरतार कर जेल भेज दिया है।
भाजपा नेताओं ने इस मामले में निगम चुनाव में चिखली वार्ड 6 से कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी रहे देवेश वैष्णव के इशारे में यह हमला होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चिखली पुलिस चौकी का घेराव किया और तकरीबन दो घंटे तक चौकी में गहमा-गहमी का माहौल रहा। इस दौरान चिखली रोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नव निर्वाचित पार्षद सुनील कन्हैया साहू शुक्रवार रात को बिहारी चाल की तरफ घूमने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद राजू मेश्राम ने उनसे विवाद करते हुए गाली-गलौज करते हुए चाकू से उन पर हमला कर दिया। इससे सुनील के पैर में चोट आए हैं। इसी मामले को लेकर शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया।
यह भी पढ़ें

Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा…! शराब पीने के दौरान इस बात पर हुआ विवाद, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर…

दोनों के बीच मुकाबला हुआ था टाई

पिछले दिनों हुए निगम चुनाव में वार्ड 6 चिखली में भाजपा प्रत्याशी सुनील कन्हैया साहू और कांग्रेस प्रत्याशी रहे देवेश वैष्णव को बराबर वोट मिलने पर लॉटरी के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी सुनील को वियजी घोषित किया गया था। इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी, विवाद आपसी रंजिश की बातें सामने आती रही है। पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के घर में भी तोड़फोड़ की बातें सामने आई। हमला करने वाले राजू मेश्राम को भी कांग्रेस प्रत्याशी का करीबी बताया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 6 के नवनिर्वाचित पार्षद से गाली-गलौज और चाकू से हमला का मामला सामने आया है। आरोपित को गिरतार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। – राहुलदेव शर्मा, एएसपी राजनांदगांव

Hindi News / Rajnandgaon / Rajnandgaon News: भाजपा पार्षद पर चाकू से हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, पुलिस चौकी का किया घेराव, सामने आई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो