scriptCG Land Scam: 2 करोड़ में लेने के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार | Registry not done even after taking it for 2 crores | Patrika News
राजनंदगांव

CG Land Scam: 2 करोड़ में लेने के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

CG Land Scam: बसंतपुर थाना में जमीन का सौदा कर 2 करोड़ 2 लाख रुपए लेने के बाद षड़यंत्र रचकर मूल जमीन से लगे शासकीय जमीन का पैसा मांगने का बहाना कर जान बूझकर रजिस्ट्री नहीं करा कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरतार […]

राजनंदगांवDec 20, 2024 / 03:21 pm

Love Sonkar

CG Land Scam

CG Land Scam

CG Land Scam: बसंतपुर थाना में जमीन का सौदा कर 2 करोड़ 2 लाख रुपए लेने के बाद षड़यंत्र रचकर मूल जमीन से लगे शासकीय जमीन का पैसा मांगने का बहाना कर जान बूझकर रजिस्ट्री नहीं करा कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Land Scam: दस्तावेज में हेर-फेर कर करोड़ों की जमीन कौड़ियों में बेच डाली, 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार प्रार्थी इन्द्र कुमार अदानी ने शिकायत पर अनावेदकगण के विरूध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पाया गया कि फगुवाराम गणेशराम ने पक्का इकरारनामा को शून्य कराए बिना पटवारी हल्का नंबर 27 (1) खसरा 152/1 रकबा 1 डिसमील (2) खसरा 154/1 रकबा 10 डिसमील, खसरा 154/2 रकबा 9 डिसमीन, खसरा नं. 145/2 रकबा 1.50 एकड़, खसरा नं. 145/3 रकबा 45 डिसमील कुल रकबा 2.11 एकड जमीन को तृतीय पक्ष को आवेदक के जानकारी एवं ज्ञान के बिना तथ्यों को बेईमानी से छिपाते हुए लता गोलछा धर्मपत्नी मनोज गोलछा निवासी महावीर वार्ड सदर बाजार राजनांदगांव को बिक्री कर दिया।

एक ही परिवार के हैं सभी आरोपी, मास्टर माइंड दबोचा गया

इसी प्रकार परसराम, हरिशंकर, दादूराम सोनकर छल करने के लिए पटवारी हल्का नं. 27 ,खसरा नं. 145/4 रकबा 1.50 एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नंदई राजनांदगांव को दान में देने के लिए आम सूचना पेपर में प्रकाशित करवाया। जिस पर आवेदक ने आपत्ति दर्ज करवाई है। इस प्रकार शिकायत जांच पर अनावेदकगण, हरिशंकर सोनकर, फगुवाराम सोनकर गणेशराम सोनकर, दादूराम सोनकर परसराम सोनकर ने एक राय होकर छल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी इन्द्र कुमार अदानी से दो करोड़ दो लाख बेईमानी से आरोपी एक परिवार के सदस्य होकर षड़यंत्र रचकर एग्रीमेंट कराए, जमीन को रजिस्ट्री न कर जमीन को लता गोलछा को बिक्री कर दिए।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Land Scam: 2 करोड़ में लेने के बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो