scriptCG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुई थीं स्कूली छात्राएं, प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी | show cause notice issued to principal and camp in-charge | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुई थीं स्कूली छात्राएं, प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी

CG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुए बच्चों का मजार में झाड़फूंक कराने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। मामले में स्कूल के प्राचार्य और कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

राजनंदगांवJan 02, 2025 / 07:22 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: डोंगरगढ़ क्षेत्र के बरनाराकला स्थित उच्चतर माध्यमिक स्कूल में एनएसएस कैंप में बीमार हुए बच्चों का मजार में झाड़फूंक कराने के मामले में शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। मामले में स्कूल के प्राचार्य और कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है।
यह भी पढ़ें: CG Board Result: हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित, इतने फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण…

बता दें कि इस एनएसएस कैंप के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा कैंप में 21 छात्र के साथ 28 छात्राएं भी शामिल थीं, लेकिन इनके साथ कोई महिला शिक्षक नहीं थीं। मामले में प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
बता दें कि सात दिवसीय कैंप 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जहां बोरतलाव स्कूल के 49 छात्र-छात्राएं पहुंच हुए थे। यहां अचानक ही छात्राओं की तबियत बिगड़ी, जिनका उपचार कराने के बजाए प्रभारी शिक्षक द्वारा झाड़-फूंक के लिए बरनारा स्थित राउरकसा मजार ले जाया गया था। इसकी शिकायत हुई थी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: एनएसएस कैंप में बीमार हुई थीं स्कूली छात्राएं, प्राचार्य व कैंप प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो